नालंदा जिला में बदमाशों ने दूल्हे के चाचा की पीट-पीट कर हत्या कर दी. साथ ही मारपीट में दो बाराती भी गंभीर रुप से जख्मी हो गए. मामला नालंदा जिला के हिलसा थाना इलाके की है
क्या है पूरा मामला
इस्लामपुर थाना क्षेत्र के मिल्की हुराड़ी गांव के रहने वाले अनिल कुमार अपनी बारात लेकर हिलसा थाना क्षेत्र के सैदनपुर गाँव में जा रहे थे. बारात में दर्जनों गाड़ियां थी . इसी दौरान हिलसा-एकंगरसराय मेन रोड पर मीना बाजार के पास जाम लग गया.
मामूली कहासुनी में मर्डर
इस दौरान ओवरटेक कर रहे ऑटो ने बारात की एक कार में धक्का मार दिया. जिसके बाद बारातियों ने ऑटो की चाबी को जब्त कर लिया और ड्राइवर के साथ कहासुनी होने लगी. इस बीच ऑटो ड्राइवर ने फोन कर पास के गांव से अपने समर्थकों को बुला लिया. जिसके बाद बारातियों और ऑटो ड्राइवर के समर्थकों के बीच जमकर मारपीट हुई..
बारातियों को जमकर पीटा
ऑटो ड्राइवर के समर्थकों ने पहले तो कार में बैठे सभी बारातियों को जमकर पीटा. बदमाशों का गुस्सा देख कई बाराती भाग खड़े हुए. लेकिन दूल्हे के चाचा जितेंद्र प्रसाद गाड़ी में रखे सामान की ममता में नही भाग सके. जिसके बाद बदमाशों ने लाठी से पीटपीट कर मार डाला .