आईआईटी पटना की एक गर्भवती छात्रा ने खुदकुशी कर ली. छात्रा आईआईटी पटना (IIT Patna) से पीएचडी (PHD) कर रही थी. बताया जा रहा है कि छात्रा का शव पंखे से लटका मिला है.
मृतका की पहचान हुई
मृतका की पहचान आईआईटी पटना के इलेक्ट्रिकल विभाग में पीएचडी (PHD) कर रही खुशुबू के तौर पर हुई है. वो भोजपुर के बखोरापुर के रहने वाले छविनाथ सिंह की बेटी थी.
एक साल पहले हुई थी शादी
29 साल की खुशबू की शादी एक साल पहले रोहतास जिला के संझौली थाना क्षेत्र के अमेठी गांव के रहने वाले श्रीमन नारायण से हुई थी.
पटना में किराए के घर में रहते थे दोनों
शादी के बाद दोनों राघोपुर स्थिति सहजानंद सरस्वती कॉलोनी के कुमार कॉम्प्लेक्स लॉज में किराए पर रहते हैं. खुशबू की खुदकुशी की सूचना खुद उसके पति ने पुलिस को दी. वारदात के बाद पुलिस ने पति को हिरासत में ले लिया है.
बच्चे के नाम को लेकर विवाद
मृतका खुशबू के पति ने बताया कि उनकी पत्नी (खुशबू) गर्भवती थी. बच्चे के नाम रखने को लेकर दोनों में विवाद था. मृतका के पति का कहना है कि इसे लेकर दोनों के बीच खटपट भी हुई थी. जिसके बाद वो घर से बाहर चला गया. जब वो वापस घर पहुंचा तो देखा कि उसकी पत्नी तार के सहारे पंखे में फंदा लगाकर लटकी हुई है.