बिहारशरीफ में अपराध का ग्राफ थमने का नहीं ले रहा है. बिहारशरीफ में बदमाशों ने देर शाम बाइक सवार को पिस्तौल भिड़ाकर लूट लिया और विरोध करने पर मारपीट भी की
क्या है पूरा मामला
मामला दीपनगर थाना क्षेत्र के चकरसलपुर गांव के पास की है. जहां बदमाशों ने गुरुवार की शाम पिस्तौल के बल पर बाइक सवार युवक से 38 हजार नकद और मोबाइल लूटकर फरार हो गया। लूट का विरोध करने पर युवक की बदमाशों ने पिटाई भी कर दी। पीड़ित गिरियक के साक्षीसराय निवासी रविरंजन कुमार ने दीपनगर थाना में एफआईआर का आवेदन दिया है।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में बड़ी फेरबदल, कई थानाध्यक्षों का हुआ तबादला.. जानिए कौन कहां गए
6 बदमाश लूटकर फरार
पीड़ित युवक का कहना है कि वो मेहरपर स्थित अपने ननिहाल से बाइक पर सवार हो अपने दोस्त नीतीश कुमार के साथ लौट रहा था। चकरसलपुर के समीप दो बाइक पर सवार 6 बदमाशों ने ओवरेटक कर रोक लिया। इसके बाद हथियार का भय दिखाकर लूटपाट करने लगा। बदमाशों के अन्य सहयोगी भी खेत के रास्ते से मौके पर आ गए। लुटेरे मोबाइल और 38 हजार रुपया लूट कर फरार हो गए।
इसे भी पढ़िए-कोरोना का कहर, बिहार सरकार के मंत्री की पत्नी की मौत
गश्ती दल ने नहीं की कार्रवाई
पीड़ित युवक का कहना है कि कुछ दूरी पर पुलिस की गश्ती गाड़ी मौजूद थी। सूचना देने के बाद भी गश्ती दल किसी तरह की कार्रवाई नहीं की। वहीं, थाने में शिकायत दर्ज कराने के बाद पुलिस ने बताया कि प्रारंभिक जांच में घटना संदिग्ध प्रतीत हो रहा है। लुटेरों ने एक ही बाइक सवार से लूट की। आशंका है कि पूर्व की रंजिश में मारपीट की गई।