बिहार के पूर्णिया जिले में गैस सिलेंडर फटने से एक ही परिवार के पांच बच्चों और एक महिला की मौत हो गई। एक युवक गंभीर रूप से जख्मी है। उसका भागलपुर के एक प्राइवेट नर्सिंग होम में इलाज चल रहा है।
क्या है पूरा मामला
मामला पूर्णिया जिले के बायसी के खपड़ा पंचायत के ग्वालगांव की है . वीरेंद्र यादव के घर में खाना बनाने के लिए गैस जलाने के दौरान यह हादसा हुआ। बताया जाता है कि रसोई गैस सिलेंडर का पिन लीक होने के कारण पहले से फूस के पूरे घर में गैस भर गया था और जैसे ही वीरेंद्र यादव के छोटे बेटे पिंटू यादव (18 वर्ष) ने लाइटर जलाया पूरे घर में आग लग गई। सिलेंडर में भी विस्फोट हो गया। युवक, पांच बच्चे और एक महिला इसकी चपेट में आ गई।
बीमार पिता को देखने मायके आई थी बेटी
महिला बेबी देवी दो महीने पहले अपने बीमार पिता वीरेंद्र यादव को देखने मायके आई हुई थी। इस हादसे में उसकी और उसके दो बच्चे की भी मौत हो गई। वहीं, मरने वाले तीन अन्य बच्चे महिला के भाई विक्टर यादव के संतान थे। हादसे के बाद सभी घायलों को प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बायसी ले जाया गया, जहां से बेहतर इलाज के लिए पूर्णिया सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया। पूर्णिया में इलाज के दौरान सबसे पहले छोटी बच्ची प्रीति की मौत हो गई। उसके बाद पूर्णिया से भागलपुर रेफर किए गए अन्य बच्चों की मौत हुई।
मृतकों में कौन कौन
महिला बेबी देवी ने पूर्णिया के निजी नर्सिंग होम में इलाज के दौरान दम तोड़ा। मृतकों में गगन यादव (7 वर्ष), रूची कुमारी (5 वर्ष), आनंद यादव (3 वर्ष), बेबी देवी (28 वर्ष) प्रियांशु कुमार (5 वर्ष) और प्रीती कुमारी (2 वर्ष) शामिल हैं। प्रियांशु और प्रीति बेबी देवी के बच्चे थे।