
नालंदा जिला में एक मुखिया के साथ मारपीट का वीडियो सामने आया है । जिसमें एक शख्स मुखिया के साथ मारपीट कर रहा है । इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।
इसे भी पढ़िए-DGP ने जनता से मांगी भ्रष्ट पुलिसवालों की लिस्ट.. इस नंबर पर करना होगा फोन
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिले के परबलपुर प्रखण्ड के पिलीछ पंचायत का है. जहां के मुखिया राजेन्द्र तांती के साथ मारपीट का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में मुखिया के साथ गांव के ही रामदास रविदास द्वारा लाठियों से किया हमला करते देखा जा रहा है ।
इसे भी पढ़िए-प्रवासी मजदूरों को लेकर क्वारंटाइन के नियम में बदलाव.. नए नियम में क्या है जानिए
क्वारंटाइन सेंटर से लौटते वक्त हमला
बताया जा रहा है कि मुखिया राजेंद्र तांती पिलीच हाई स्कूल में बने क्वारनटाइन सेंटर का निरीक्षण कर लौट रहे थे। उसी दौरान रामदास रविदास ने गाली गलौज करते हुए लाठियां से हमला कर दिया। हालांकि कुछ ग्रामीणों के बीच बचाव कर मुखिया जी को वहाँ से छुड़ाया। इस दौरान किसी ने इसका वीडियो बना लिया । इसके बाद उन्होंने इसकी लिखित शिकयत थाने में की जिसके बाद पुलिस ने हमलावर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया ।