नालंदा में राशन डीलर के खिलाफ के लोगों का गुस्सा फूटा.. नाराज लोगों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्रदर्शन किया.. गांव वालों ने डीलर पर फर्जी हस्ताक्षर लगाकर राशन हड़पने का आरोप लगा रहे हैं.
बिहारशरीफ प्रखंड का मामला
मामला बिहारशरीफ प्रखंड के पचौड़ी पंचायत के पंचौरी और जोरारपुर गांव की है। जहां करीब सौ से ज्यादा ग्रामीण इक्ट्ठा होकर राशन डीलर के मनमानी के खिलाफ प्रदर्शन किया। इस दौरान गांव वालों ने प्रशासन पर भी राशन डीलर ललन प्रसाद से मिलीभगत का आरोप लगाया
गांववालों का आरोप
प्रदर्शन कर रहे पचौरी और जोरारपुर गांव के लोगों का कहना है कि पिछले 3 साल से डीलर राशन का वितरण नहीं कर रहा है. सिर्फ जो भी विरोध करता है उसे चुपके से रात में ही राशन मुहैया करा देता है। बाकी ग्रामीणों को अभी तक कुछ भी नहीं मिला है . लॉकडाउन के कारण हैं खाने पीने की समस्या उत्पन्न हो गई है।
फर्जी हस्ताक्षर का आरोप
गांव वालों ने ये भी आरोप लगाया कि डीलर ललन प्रसाद ने राशन कार्ड अपने पास ही रख लिया है. गांव वालों के मुताबिक डीलर राशन कार्ड पर फर्जी हस्ताक्षर कर कर राशन हड़प रहा है. लोगो के मुताबिक 2016 के बाद राशन का वितरण अभी तक हुआ ही नहीं है.