
नालंदा जिला में सड़क हादसे में एक किशोर की मौत हो गई. जिसके बाद नाराज ग्रामीणों ने हंगामा किया और सड़क जाम कर दिया. हादसे में लड़के के चाचा गंभीर रुप से जख्मी हो गए
क्या है पूरा मामला
मामला हरनौत-जैतीपुर मुख्य सड़क के किनारे आइटीआई कॉलेज, तुलसीगढ़ के पास की है. बताया जाता है कि चंडी थाना क्षेत्र के गोपी बिगहा गांव के रहने वाले श्रवण प्रसाद के 12 वर्षीय पुत्र शशिकांत उर्फ गोलू अपने चाचा राधे प्रसाद के साथ तुलसीगढ़ से कुछ सामान खरीदारी कर साइकिल से लौट रहा था। इस दौरान कार ने टक्कर मार दी। इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चाचा घायल हो गया। धक्का मारने के बाद आरोपी कार लेकर फरार हो गया.. लेकिन नरसंडा पहुंचते ही कार को छोड़ ड्राइवर फरार हो गया। जिसके बाद लोगों ने कार में तोड़फोड़ कर दी.
इसे भी पढ़िए-JDU ने की बड़ी कार्रवाई, 15 बागियों को पार्टी से निकाला
नाराज लोगों ने किया सड़क जाम
बालक की मौत से आक्रोशित ग्रामीणों ने जैतीपुर-नरसंडा मुख्य सड़क को तुलसीगढ़ के पास जाम कर दिया। घटना की सूचना पाकर चंडी थाना की पुलिस मौके पर पहुंची. धक्का मारने वाले वाहन के ड्राइवर को पकड़ने और मुआवजा की मांग कर ग्रामीणों ने शव उठाने और जाम को हटाने से इनकार कर दिया। आखिरकार सीओ कुमारी आंचल, थाना प्रभारी रितु राज, पूर्व मुखिया भूषण प्रसाद के समझाने पर तथा चार लाख मुआवजा दिलाने के आश्वासन के बाद करीब तीन घंटे बाद ग्रामीण सड़क से हटे। इस दौरान हरनौत-जैतीपुर रोड पर आवागमन बाधित रहा।