
राजधानी पटना (Patna) के अगमकुआं थाना क्षेत्र एक नाबालिग को अगवा कर गैंगरेप का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि लड़की घर से अकेले निकली थी. जिसके बाद दरिंदों ने अगवा कर सामूहिक दुष्कर्म किया था.
क्या है पूरा मामला
मामला पटना के अगमकुआं थाना इलाके की है . बताया जा रहा है कि 14 साल की लड़की देर शाम एक पूजा समारोह में भाग लेकर वापस अपने घर लौट रही थी. इसी दौरान मोहल्ले के ही लड़कों ने बीच रास्ते से ही उसे उठा लिया और एक सुनसान जगह पर ले जाकर उसके साथ दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
इसे भी पढ़िए-ठनका गिरने से 90 लोगों की मौत, सीएम नीतीश ने किया मुआवजे का एलान
पीड़िता ने घरवालों को बतायी आपबीती
वारदात के बाद पीड़िता अपने घर पहुंची । जहां उसने अपने परिजनों को दरिंदगी की पूरी घटना बतायी. जिसके बाद पीड़िता के परिजन थाने पहुंचे और पुलिस से न्याय की गुहार लगाई.
इसे भी पढ़िए-ऑटो में पहले से यात्री बनकर बैठे थे लुटेरे, व्यापारी को कट्टा भिड़ाकर लूटा
सातों आरोपी गिरफ्तार
पुलिस ने पीड़िता के निशानदेही पर फौरन कार्रवाई करते हुए सभी सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. पुलिस गिरफ्तार आरोपियों से कड़ी पूछताछ में जुटी है. पटना के एडिशनल एसपी मनीष कुमार ने सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की पुष्टि की . साथ ही कहा कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी