राजगीर में विदेशी महिला पर्यटक की मौत.. जानिए कैसे

0

पर्यटन नगरी राजगीर में एक विदेशी महिला पर्यटक की मौत हो गई. महिला पर्यटक श्रीलंका के तालपे शहर की रहने वाली थी. वो चालीस सदस्य बौद्ध पर्यटकों के दल के साथ राजगरी के गृद्धकूट पर्वत पर भ्रमण के लिए आई थीं

क्या है मामला
बताया जा रहा है कि 69 साल की देसी चंद्रशीली रत्नागिरी पर्वत से सटे गृद्धकूट पर्वत स्थित भगवान बुद्ध तपस्थली दर्शन के लिए सीढि़यां चढ़ रही थी। इसी दौरान उनका दम फूलने लगा और पसीने से तर बतर होकर वो सीढि़यों पर लेट गई और बेहोश हो गई।

डोली से नीचे लाया गया
अचानक बिगड़ी तबियत से पर्यटन दल के बाकी सदस्य चिंतिंत हो गए और राजगीर थाना को सूचना दी गई। इस दौरान पालकी ढो रहे डोली यूनियन के लोगों और रोपवे के दुकानदारों के सहयोग से बेहोश देसी चंद्रशीली को डोली से नीचे लाया गया। फिर एंबुलेंस से अनुमंडलीय में अस्पताल लाकर उन्हें इलाज के लिए भर्ती कराया गया। जहां डाक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

हार्ट अटैक से हुई मौत
डॉ. अजीत रंजन के मुताबिक उनकी मौत हार्ट अटैक से हुई है । उनके मुताबिक चंद्रशीली की अस्पताल लाने से पहले ही हो गई थी । इस मौके पर राजगीर डीएसपी सोमनाथ प्रसाद और थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने भी टूर लीडर बसंथा से पूछताछ की।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…