
कोरोना वायरस की वजह से बिहार समेत पूरे देश में लॉकडाउन लगा है. लोगों को घरों में ही रहने की हिदायत है। लेकिन नालंदा जिला के दो गांवों के बीच सब्जी मंडी को लेकर विवाद हुआ . उसके बाद जमकर रोड़ेबाजी हुई
क्या है पूरा मामला
मामला नालंदा जिला के गिरियक थाना इलाके की है. जहां मरकट्टा गांव और कोइरी बिगहा गांव के लोग एक दूसरे पर रोड़े बाजी करने लगे। इतना ही नहीं खेत में लगी फसलों को भी बर्बाद करने लगे. बताया जा रहा है कि सब्जी मंडी लगाने को लेकर दोनों गांव के लोगों के बीच विवाद हुआ था.
पुलिस कर रही है कैंप
घटना की सूचना मिलते ही गिरियक पुलिस मौके पर पहुंच गई और रोड़े बाजी कर रहे लोगों को वहां से खदेड़ दिया। फिलहाल घटनास्थल पर पुलिस कैंप कर रही है और लोगों से शांति बनाए रखने की अपील कर रही है। रोड़े बाजी करने वाले बदमाशों को चिन्हित कर पुलिस के द्वारा धर पकड़ शुरू कर दी गई है।