सात निश्चय और नली गली योजना में गड़बड़ी के आरोप में नालंदा पुलिस ने कार्रवाई की है । नालंदा पुलिस ने गबन के आरोप में एक वार्ड सदस्य और वार्ड सचिव को गिरफ्तार किया है । जांच के बाद दोनों पर कार्रवाई हुई है ।
क्या है पूरा मामला
सरमेरा थाना पुलिस ने सरकारी राशि गबन के आरोप में महिला वार्ड सदस्य सुनिता देवी और वार्ड सचिव मुनचुन कुमार को गिरफ्तार कर लिया। सरमेरा पंचायत के सचिव सुरेन्द्र राम ने गबन के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। जिसकी जांच कराई गई थी।
इसे भी पढ़िए-कोरोना पर केंद्र सरकार का बड़ा ऐलान..माता-पिता के निधन पर बच्चों को मिलेगा..
जांच के बाद गिरफ्तारी
दरअसल, सरमेरा पंचायत के वार्ड सदस्य सुनिता देवी और वार्ड सचिव मुनचुन कुमार पर मुख्यमंत्री सात निश्चय, नली-गली योजना में गड़बड़ी की थी। दोनों पर 8 लाख 10 हजार रुपए के गबन का आरोप है। शिकायत मिलने पर दोनों के खिलाफ जांच कराई गई । जांच में दोनों आरोपियों पर आरोप सत्य पाया गया। जिसके बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।