जैसे जैसे लॉकडाउन बढ़ता जा रहा है वैसे वैसे लॉकडाउन उल्लंघन उल्लंघन के मामले भी बढ़ते जा रहे हैं. नालंदा जिला में लॉकडाउन उल्लंघन करने पर बाइक सवारों को योगा की सजा दी गई.
इसे भी पढ़िए-भूकंप के झटके : लॉकडाउन में भूकंप से पांचवी बार हिली दिल्ली
योगा की सजा
बिहारशरीफ में लॉकडाउन का अनुपालन नहीं करने वालों के खिलाफ यातायात पुलिस ने कार्रवाई की है. पुलिस ने बाइक सवारों का चालान काटने के जगह उसे बीच सड़क पर सजा के तौर पर योगा कराया गया।
इसे भी पढ़िए-देश के सबसे बड़े भविष्यवक्ता बेजान दारूवाला की कोरोना से मौत.. जानिए उनकी भविष्यवाणियां
15 मिनट तक कराया योगा
पुलिस का यह अनोखा सजा देख लोग भी आश्चर्य कर रहे थे। यातायात प्रभारी जय गोविद सिंह यादव ने कहा कि लॉकडाउन उल्लंघन करने वाले बाइक सवार युवकों को हास्पीटल मोड़ पर 15 मिनट तक योगा कराया गया उसके बाद इस तरह की गलती की पुर्नवृत्ति नहीं करने की चेतावनी देकर सबों को छोड़ दी गई।