नालंदा जिला परिषद में पिछले 40 दिनों से चल रहा खींचतान का खत्म हो गया है. तनुजा कुमारी को निर्विरोध जिला परिषद अध्यक्ष चुन लिया गया है। तनुजा कुमारी के खिलाफ कोई भी उम्मीदवार मैदान में नहीं उतरा था. जिसके बाद उन्हें निर्विरोध अध्यक्ष घोषित कर दिया गया
29 सदस्यों ने हिस्सा लिया
राज्य निर्वाचन आयोग के निर्देश पर जिला परिषद अध्यक्ष पद के लिए चुनाव का आयोजन किया गया.. जिसमें 29 जिला पार्षद शामिल हुए। अध्यक्ष पद के लिए एकमात्र प्रत्याशी के रूप में इस्लामपुर की पार्षद तनुजा कुमारी ने नामांकन दाखिल किया। उनका नामांकन वैध पाया गया। विरोध में कोई खड़ा नहीं हुआ, तो निर्धारित अवधि समाप्त होने के बाद डीएम ने तनुजा कुमारी को निर्विरोध निर्वाचित घोषित कर दिया। फिर डीएम ने उन्हें प्रमाण पत्र प्रदान किया. साथ ही पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
मीर सिन्हा की कुर्सी गई थी
एक अगस्त को जिला परिषद अध्यक्ष कुमारी मीर सिन्हा के विरुद्ध अविश्वास प्रस्ताव लाया गया था, जिसमें 21 सदस्यों ने योजनाओं के क्रियान्वयन में मनमानी समेत कई गंभीर आरोप लगाए थे। अविश्वास प्रस्ताव के दौरान कुल 34 में से 21 सदस्यों ने उनके विरोध में मतदान किया था। तब से अध्यक्ष का पद रिक्त चल रहा था।
सदस्यों की संख्या
बता दें कि नालंदा जिला परिषद में कुल 34 सदस्य हैं, जिनमें से एक सदस्य सुनील कुमार का कोरोना से निधन हो गया है। इस कारण वर्तमान में जिला परिषद में 33 सदस्य ही हैं। जिला परिषद अध्यक्ष के निर्वाचन की प्रक्रिया में प्रेक्षक के रूप में भोजपुर के डीडीसी हरि नारायण पासवान मौजूद थे।