नालंदा में ठेले पर भगवा झंडा मामले में बड़ी कार्रवाई.. 7 लोगों के खिलाफ FIR

0

कोरोना संकट के दौरान कुछ लोग राजनीतिक रोटी सेंकने में भी लगे हैं. कोरोना को हिंदू और मुसलमान से जोड़ रहे हैं। हालात ये है कि नालंदा के मुख्यालय बिहारशरीफ में भी कुछ ठेलों पर भगवा झंडा लगवाया गया ताकि ये पहचान हो सके की ये हिंदू की दुकान है. इस मामले में जिला प्रशासन ने कार्रवाई की है.

बीडीओ ने दर्ज कराई थी शिकायत
इस मामले में बिहारशरीफ के प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने सात लोगों के खिलाफ लहेरी थाना में शिकायत दर्ज कराई है. जिसके आधार पर अलीनगर के रहने वाले कुंदन कुमार और धीरज कुमार के अलावे 5 अज्ञात लोग हैं ।

क्या है आरोप
प्रखंड विकास पदाधिकारी राजीव रंजन ने अपनी शिकायत में कहा बजरंग दल के कार्यकर्ता बिहारशरीफ के भरावपर चौक पर हिंदूओं के सब्जी और फलों की दुकानें और ठेलों पर भगवा झंडा लगवा रहे थे। और हिंदुओं से अपील की जा रही थी कि वो इन्ही दुकानों से सामान खरीदें. जिसके खिलाफ कार्रवाई करने के लिए लहेरी थाना के थानाध्यक्ष को शिकायत लिखी गई थी.

पुलिस के सामने दोहरी चुनौती
आपको बता दें कि नालंदा में कोरोना के 34 पॉजिटिव मरीज मिले हैं. जिसमें से 31 मरीज बिहारशरीफ शहर के हैं. जो शेखाना, सकुनत और खासगंज मोहल्ले के रहने वाले हैं । ऐसे कठिन वक्त में पुलिस के सामने दोहरी चुनौती है । एक तो कोरोना के संक्रमण को फैलने से रोकना. दूसरा, उससे भी बड़ा है समाज में बढ़ती खाई को पाटना और उनलोगों के खिलाफ कार्रवाई करना जो इस संकट की घड़ी में हिंदू मुसलमान करने में जुटे हैं ।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …