
बिहार में विधानसभा चुनाव से पहले सियासी खिचड़ी पकनी शुरू हो गई है. एक तरफ लोक जनशक्ति पार्टी के अध्य्क्ष चिराग पासवान (LJP President Chirag Paswan) सीएम नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) पर लगातार हमलावर हैं. तो वहीं, दूसरे विकल्प की तलाश में भी जुटे हैं.
देर रात हुई मुलाकात
सूत्रों से खबर है कि शुक्रवार की रात को देर रात चिराग़ पासवान और पप्पू यादव के बीच मुलाकात हुई और करीब चार घंटे दोनों के बीच बंद कमरे में बातचीत होती रही. माना जा रहा है कि अगर पप्पू यादव और चिराग पासवान में बात बनती है तो बिहार में कोई थर्ड फ्रंट की भी सूरत बन जाए. जिसमें सपा, बसपा समेत कई छोटे दल शामिल हो सकते हैं.
जेपी नड्डा से मिल चुके हैं चिराग पासवान
बता दें कि नीतीश कुमार से तल्खी के बीच लोजपा प्रमुख चिराग पासवान ने भारतीय जनता पार्टी के प्रमुख जेपी नड्डा से गुरुवार को मुलाकात की थी और इस मुद्दे समेत कई अन्य मुद्दों पर भी चर्चा की थी. इसके बाद लोजपा अध्यक्ष ने शनिवार को लोजपा के पटना कार्यालय में पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई थी.
जेडीयू और एलजेपी नेताओं के बीच बयानबाजी
इससे पहले सीएम नीतीश पर चिराग के हमले को लेकर जदयू सांसद ललन सिंह ने चिराग पासवान की तुलना कालिदास से करते हुए कहा था कि वे जिस पेड़ पर बैठे हैं उसी की डाल को काट रहे हैं. उनके इस बयान के बाद लोजपा ने भी जदयू को सूरदास कहा था. नवादा के सांसद चंदन कुमार ने तल्ख तेवर दिखाते हुए कहा कि उनके राष्ट्रीय अध्यक्ष के बारे में बोला जायेगा तो वे भी चुप नहॉ बैठेंगे.