लोकसभा चुनाव में बीजेपी के खराब परफॉर्मेंस के बाद पीएम मोदी ने पार्टी को टारगेट दिया था.. लेकिन बिहार में बीजेपी प्रधानमंत्री मोदी का टारगेट पूरा करने में फेल साबित हुई है .. बिहार बीजेपी को प्रधानमंत्री मोदी ने जो टारगेट दिया था.. वो सिर्फ 43 प्रतिशत ही पूरा हुआ है। यानि 57 प्रतिशत लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है।
क्या था टारगेट ?
प्रधानमंत्री मोदी ने हर राज्य की पार्टी को 1 करोड़ नए सदस्य जोड़ने का लक्ष्य दिया था.. बिहार में अगले साल विधानसभा चुनाव है.. ऐसे में बीजेपी के सामने ये लक्ष्य पूरा करना था। लेकिन बीजेपी का सदस्यता अभियान रास्ते से भटक गया है.
इसे भी पढ़िए-नालंदा में नप गए घूसखोर CO,CI और राजस्व कर्मचारी; जानिए पूरा मामला
सिर्फ 43 % टारगेट पूरा
बिहार में बीजेपी सदस्यता अभियान चला रही है। इस बार भारतीय जनता पार्टी ने सितंबर-अक्टूबर महीने सदस्यता अभियान चलाकर 1 करोड़ सदस्य बनाने का लक्ष्य रखा था, लेकिन अभी तक सिर्फ 43 लाख लोग ही भाजपा की प्रारंभिक सदस्यता ग्रहण किए हैं. यानि सिर्फ 43 प्रतिशत ही लक्ष्य पूरा हुआ है। यानि बीजेपी अपना टारगेट 50 फीसदी भी पूरा नहीं कर पाया है ।
इसे भी पढ़िए-बिहार में बदल गए जमीन-मकान की रजिस्ट्री के नियम.. अब रजिस्ट्री कराने के लिए क्या करना होगा ?
संबित पात्रा ने क्या कहा ?
बीजेपी के प्रवक्ता संबित पात्रा ने बताया कि प्रारंभिक सदस्यता और सक्रिय सदस्यता के माध्यम से अब तक बिहार में 43 लाख लोग सदस्य बन चुके है। ये वास्तविक में इलेट्रॉल रोल की तरह है। उन्होंने साफ लहजे में कहा कि बूथ कमिटी के जो सदस्य बनेगा उसे सक्रिय सदस्य बनना अनिवार्य नहीं होगा। लेकिन, बूथ के ऊपर जितनी भी इकाई हैं उसका पदाधिकारी बनने के लिए सक्रिय सदस्य बनना अनिवार्य है। संबित पात्रा ने कहा कि सबसे पहले सक्रिय सदस्य बनने की चिंता करनी है।
कार्यशाला में कौन कौन मौजूद
दरअसल, राजधानी पटना के रवींद्र भवन में ‘भाजपा सक्रिय सदस्यता अभियान सह संगठन पर्व-2024’ को लेकर कार्यशाला आयोजित की गई थी। जिसमें बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बिहार के राजस्व और भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा देश में बीजेपी के प्रारंभिक सदस्यों की संख्या 10 करोड़ को पार कर गयी है। जबकि बिहार में प्रारंभिक सदस्यों की संख्या 43 लाख हो गयी है। बीजेपी के वर्कशॉप में दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह, नित्यानन्द राय, भीखू भाई दलसानिया, बिहार के मंत्री मंगल पांडेय, राजेश वर्मा, जनार्दन सिंह सिग्रीवाल, डॉ. संजय जायसवाल, राधामोहन सिंह, जीवेश मिश्रा, सजल झा मौजूद रहे ।