नालंदा के रहने वाले पंकज यादव को बड़ी जिम्मेदारी मिली है. पंकज यादव को ओबीसी छात्र मोर्चा का प्रदेश अध्यक्ष बनाया गया है..वहीं, मनेर के रहने वाले अनुराग कुमार को सिन्हा को उपाध्यक्ष बनाया गया है
विस्तार करने को बताया प्राथमिकता
पंकज यादव का कहना है कि उनकी प्राथमिकता ओबीसी छात्र मोर्चा का विस्तार करना है. उन्होंने कहा कि जल्द ही सभी कॉलेजों में ओबीसी छात्र मोर्चा का गठन करेंगे. छात्रों को जोड़ेंगे और कॉलेज और यूनिवर्सिटी के स्तर पर होने वाले चुनाव में हिस्सा लेंगे
शिक्षा का मुद्दा उठाने का वादा
पंकज यादव का कहना है कि आजकल कॉलेज और विश्वविद्यालयों में पढ़ाई नहीं हो रही है. शिक्षा का स्तर बद से बदतर हो गया है. उच्च शिक्षा की हालत तो और खराब हैं. ऐसे में वे लोग शिक्षा के स्तर में सुधार की कोशिश करेंगे
अनुराग बने उपाध्यक्ष
ओबीसी छात्र मोर्चा के बिहार प्रदेश अध्यक्ष पंकज यादव ने मनेर के रहने वाले अनुराग कुमार सिन्हा को प्रदेश उपाध्यक्ष बनाया है. प्रदेश उपाध्यक्ष बनने पर अनुराग सिन्हा ने कहा कि जो जिम्मेदारी मुझे दी गई है उसका निष्ठा से निर्वहन करुंगा और छात्रों की आवाज बनूंगा