प्रशांत किशोर के ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम में किस जिले से कितने लोग जुड़े.. जानिए

0

चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर (Prashant Kishore) के ‘बात बिहार की’ कार्यक्रम को काफी सपोर्ट मिल रहा है. 20 फरवरी को इसकी शुरुआत होने के साथ ही कार्यक्रम से जुड़ने वालों की संख्या तीन लाख 32 हजार को पार कर गई. अलग-अलग जिलों में इस कार्यक्रम से जुड़नेवालों की संख्या पहले ही दिन इस तरह से सामने आई.

सबसे अधिक पटना में बने मेंबर
सबसे अधिक पटना में 27710, मुजफ्फरपुर में 14443, पूर्वी चंपारण में 11762, समस्तीपुर में 10931, सारण में 10636, वैशाली में 9405, सीवान में 9401, नालंदा में 9168, बेगूसराय 8575, भागलपुर 7391, भोजपुर 7721, बक्सर 5953, गोपालगंज में 6884 लोग इस कार्यक्रम से जुड़े.

इसी तरह रोहतास में 7573, पूर्णिया में 6310, सीतामढ़ी में 6863, औरंगाबाद में 5481, अररिया में 5129, सहरसा में 4798, सुपौल में 4852, बांका में 3107, जमुई में 3014, जहानाबाद में 3483, कैमूर में 3202, कटिहार में 4668, खगड़िया में 3751 लोग जुड़े.

वहीं, किशनगंज में 2354, लखीसराय में 3142, मधेपुरा में 4160, मधुबनी में 1909, मुंगेर में 3323, नवादा में 4761, पश्चिम चंपारण में 7139 लोग जुड़े. अरवल में 1946, शेखपुरा में 1874, शिवहर में 1511, लोग इस कार्यक्रम से जुड़े.

बिहार और बिहारी के लिए राजनीति
आपको बता दें कि ये कार्यक्रम उनलोगों के रजिस्ट्रेशन के साथ शुरू हुआ, जो कार्यक्रम से जुड़कर, समान विचारधारा वाले लोगों के एक ऐसे समूह का हिस्सा बनना चाहते हैं, जो अगले 10-15 वर्षों में बिहार को देश के टॉप 10 राज्यों श्रेणी में लाकर उसे उसका सही सम्मान दिलाना चाहते हैं.

बात बिहार की‘ इस नाम से ऑफिशियल वेबसाइट बनाई गई है, जिससे जुड़ने के इच्छुक लोग 20 फरवरी की सुबह 11 बजे के बाद ‘www.baatbiharki.in’ पर जाकर अपना पंजीकरण करा सकते हैं या फिर 6900869008 पर मिस कॉल देकर इस कार्यक्रम का हिस्सा बन सकते हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In राजनीति

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…