बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर आरसीपी सिंह ने आरजेडी और एलजेपी पर निशाना साधा है. उन्होंने कहा कि जिनके पास संगठन और कार्यकर्ता नहीं हैं वे ही चुनाव से भाग रहे हैं.
आरसीपी ने क्या कहा
जेडीयू में नंबर दो की हैसियत रखने वाले आरसीपी सिंह ने कहा कि, इस चुनाव से भाग वो लोग रहे हैं जिनके पास बूथ तक संगठन और लोग नहीं हैं. जेडीयू सांसद ने कहा कि, जैसा कि कुछ लोग समझते हैं, केवल ट्वीटर पर ही चुनाव नहीं होता. लोग वोट बूथ पर डालते हैं और इसके लिए सशक्त संगठन चाहिए. जेडीयू ने केवल बूथ तक संगठन ही नहीं बनाया, बल्कि अपने सभी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित भी किया है.
हमने चुनौती को स्वीकार किया है
जेडीयू नेता ने कहा कि, आज इन साधनों से संपर्क और संवाद में नाममात्र भी खर्च नहीं आता. लेकिन विपक्ष इसको लेकर भी दुष्प्रचार से बाज नहीं आ रहा है. आरसीपी सिंह ने कहा कि, आगामी चुनाव कोरोना के साये में ही होना है. यह बहुत बड़ी चुनौती है और इस चुनौती को हमने स्वीकार किया है.
सर्वश्रेष्ठ है हमारा संगठन
आरसीपी सिंह ने कहा कि, पहले लोग कहा करते थे कि, जेडीयू में नेता हैं, संगठन नहीं. लेकिन अब हमारा संगठन अंतिम स्तर तक स्थापित हो चुका है और यह बात दावे के साथ कही जा सकती है कि, न केवल मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के रूप में हमारे नेता सर्वश्रेष्ठ हैं, बल्कि हमारा संगठन भी सर्वश्रेष्ठ है.
ज्यादा से ज्यादा लोगों को जोड़ें
आरसीपी ने कहा कि अब हमारे बूथ तक के साथी डिजिटल प्लेटफॉर्म और सोशल मीडिया से जुड़ चुके हैं और यहां भी हम सबसे आगे हैं. आरसीपी सिंह ने कहा कि, सोशल मीडिया के माध्यम से संवाद का दायरा बढ़ाएं. व्हाट्सएप, फेसबुक, ट्वीटर और वर्चुअल संवाद के माध्यम से दल के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं को ही नहीं, सभी समर्थकों और शुभचिन्तकों को भी जोड़ें. वैसे ही हर सक्रिय सदस्य द्वारा बनाए गए 25-25 सक्रिय सदस्यों को भी सोशल मीडिया से जोड़ें.
7 अगस्त की रैली को ऐतिहासिक बनाएं
जेडीयू नेता ने कहा कि, मुख्यमंत्री की 7 अगस्त की रैली को शानदार और ऐतिहासिक बनाएं. 9 अगस्त को 2.51 करोड़ वृक्ष लगाने के उनके संकल्प को पूरा करने में अपनी भूमिका सुनिश्चित कर, कम से कम दो पेड़ जरूर लगाएं और 2020 के चुनाव में अब तक के सबसे बड़े मैंडेट का संकल्प लें.