
आरजेडी बिहार विधानसभा चुनाव में बेरोजगारी के मुद्दे को बड़ा बनाना चाहती है. आरजेडी को लग रहा है कि इसके जरिए युवाओं को जोड़ा जा सकता है. इसे लेकर बुधवार यानि 9 सितंबर को रात 9 बजे 9 मिनट के लिए लालटेन जलाया.
दोनों तेज के साथ राबड़ी ने जलाया लालटेन
राबड़ी देवी ने अपने आवास के बाहर रात 9 बजे लालटेन जलाया. इस दौरान उनके दोनों बेटे तेजप्रताप और तेजस्वी यादव शामिल थे. तीनों ने 9 मिनट तक लालटेन जलाया।
आरजेडी कार्यकर्ताओं ने जलाया लालटेन
नालंदा,नवादा और शेखपुरा समेत पूरे बिहार में आरजेडी कार्यकर्ताओं ने भी लालटेन जलाकर बेरोजगारी के खिलाफ आवाज उठाई. और चुनाव में तेजस्वी यादव का हाथ मजबूत करने की बात कही
चाइनीज लालटेन जलाया
सीएम नीतीश ये लगातार कहते रहे हैं कि बिहार से लालटेन अब गायब हो चुका है। ये बात आज खुद आरजेडी ने भी साबित कर दी। लालू परिवार के लोगों ने तो 9 बजे लालटेन जलाया लेकिन आरजेडी के कुछ नेताओं को चाइनीज लालटेन से काम चलाना पड़ा। इस खास दिन के लिए भी आरजेडी नेताओं को लालटेन नहीं मिली। पार्टी दफ्तर में भी ऐसा ही हाल था। कुछ के पास लालटेन थी तो कुछ के पास चाइनीज।
तेजस्वी ने कही आर्थिक न्याय की बात
तेजस्वी का कहना है कि हमारी सरकार बनी तो हम युवाओं के साथ आर्थिक न्याय करेंगे। आज युवाओं के लिए सबसे जरूरी रोजगार है। रोजगार नहीं मिलने के कारण लोग पलायन कर रहे हैं। बिहार की जनता चुनाव का इंतजार कर रही है और इसी साल बिहार में राजद की सरकार बनेगी।
5 अप्रैल को मोदी की अपील पर लोगों ने जलाया था टॉर्च
5 अप्रैल को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना के खौफ के अंधकार को मिटाने के लिए लोगों से रात 9 बजे 9 मिनट तक घर की लाइट बंद कर दीया जलाने की अपील की थी। देशवासियों ने मोदी की इस अपील का जोरदार समर्थन करते हुए दीया जलाकर एकजुटता का संदेश दिया था।