बिहारशरीफ में ठेले और दुकानों पर भगवा झंडा लगाने का विवाद बढ़ता जा रहा है। जिला प्रशासन की कार्रवाई के बाद विश्व हिंदू परिषद ने नालंदा जिला प्रशासन को धमकी दे डाली है.
‘टकराव की स्थिति उत्पन्न होगी’
विश्व हिंदू परिषद ने जिला प्रशासन को टकराव की धमकी दी है। विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल ने नालंदा के डीएम और एसपी से इस मामले में दर्ज मुकमदा को वापस लेने की मांग की. संयुक्त प्रेस वार्ता में कहा कि अगर दर्ज FIR को वापस नहीं लिया जाता है तो भविष्य में प्रशासन और संगठन के बीच टकराव की स्थिति उत्पन्न हो सकती है।
इसे भी पढ़िए-नालंदा में ठेले पर भगवा झंडा मामले में बड़ी कार्रवाई.. 7 लोगों के खिलाफ FIR
क्या है पूरा मामला
दरअसल, ये पूरा मामला शहर के भरावपर चौक के पास फल, सब्जी दुकानदारों के ठेलों पर भगवा झंडा लगाने को लेकर हुआ है। विश्व हिंदू परिषद के जिला अध्यक्ष के मुताबिक 18 अप्रैल को एसडीओ कार्यालय में उन्हें और संगठन के लोगों को बुलाया गया था जिसमें सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया था कि जो भी भगवा झंडा सब्जी, फल दुकानदारों के ठेले पर लगाया गया है। वहां से हटा लिया जाए और इस बावात जो भी फोटो सोशल मीडिया पर डाला गया है उसे भी डिलीट कर दिया जाए।
इसे भी पढ़िए-नालंदा की महिला थानेदार को DGP ने किया फोन.. कहा, आप पर गर्व है.. जानिए क्यों
प्रशासन की सलाह के हटाया गया झंडा
विश्व हिंदू परिषद का कहना है कि जिला प्रशासन की अपील के बाद सभी ठेलों पर से भगवा झंडा हटा लिया गया था और सोशल मीडिया पर डाले गए फोटो पोस्ट भी डिलीट कर दिया गया। इसके बावजूद 20 अप्रैल को बिहार शरीफ प्रखंड के बीडीओ के द्वारा लहेरी थाना में कांड संख्या 147/2020 दर्ज किया गया। जिसका विश्व हिंदू परिषद और बजरंगदल पुरजोर विरोध करता है
इसे भी पढ़िए-दीपनगर पुलिस ने पूरे गांव में कोरोना फैलने से बचा लिया; जानिए पूरा मामला
प्रेस वार्ता में कौन-कौन
बजरंगदल के जिला संयोजक गौरव कुमार ने कहा कि कोरोना महामारी के दौरान लगातार बजरंगदल अपनी सेवा जरूरतमंदों को दे रही है। इसके बाबजूद जिला प्रशासन का इस तरह का रवैया संगठन के प्रति काफी खेदजनक है। इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद के अध्यक्ष परशुराम जी, राम बहादुर सिंह, जिला संयोजक गौरव कुमार उर्फ टीपू,सदस्य शुभम सिंह, रोहित आदि संगठन के कार्यकर्ता मौजूद थे।