नूरसराय प्रखंड के कस्तूरबा गांधी विद्यालय चँडासी में कस्तूरबा गांधी जयंती समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार मुख्य अतिथि के तौर पर शामिल हुए । इस मौके पर मंत्री ने कहा कि इस कस्तूरबा विद्यालय में दलित, महादलित, अल्पसंख्यक परिवार के कुल एक सौ बच्चो को स्कूल तक पहुचाने के लिए सरकार दृढ़ संकल्प है। इन बच्चों को सभी सरकारी सुविधाओं देकर पढ़ाने की काम कर रही है। इस विद्यालय में 21 दिव्यांग बच्चे का भी नामांकन दाखिल लिया गया है ।
इस दौरान उन्होंने आठवीं कक्षा में पढ़ने वाले छात्राओं को फेयरवेल दिया और उन्हें नौवीं क्लास में अपना नामाकंन दर्ज कराकर उच्च शिक्षा हासिल करने की सलाह दी । उन्होंने ने कहा कि नीतीश कुमार के द्वारा गरीब परिवार के छात्रो को भी उच्च शिक्षा देने के लिए कई तरह की स्कीम चला रही है जिसका लाभ छात्र ले सकते हैं । इस दौरान बीडीओ रंजीत कुमार, सीओ उदय प्रसाद, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार प्रसाद, बब्लू कुमार,रेखा देवी, डॉ सुनील दत्त, सहित अन्य लोग मौजूद हैं