ट्रक से 700 किलो गांजा बरामद

0

नारकोटिक्स विभाग की टीम ने एक ट्रक से 700 किलो गांजा बरामद किया है। साथ ही चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। यह कार्रवाई मंगलवार को बेना थाना क्षेत्र के एनएच 31 पर हुई। ट्रक में एक तहखाना बना हुआ था और उसी में पैकेट बनाकर गांजा रखा हुआ था। यह खेप अगरतल्ला से बिहार लायी जा रही थी। विभाग के अधिकारी एएन तिवारी ने बताया कि इस तस्करी की गुप्त सूचना मिली थी। बेना थाना के एक पेट्रोल पंप के पास सूचना के आधार पर ट्रक को जांच के लिए रोका गया। ट्रक पूरी तरह से खाली था और उसमें कुछ नजर नहीं आ रहा था। गौर से देखने पर ट्रक में एक तहखाना बना नजर आया। इसके बाद ट्रक को जब्त कर स्थानीय थाना लाया गया। तहखाना काफी मजबूत बना हुआ था। बेल्डिंग मशीन से इसे काटा गया। तहखाना खुलने पर अंदर गांजा के पैकेट नजर आये। 75 पैकेट में करीब 700 किलो गांजा जब्त किया गया है। गिरफ्तार चालक की पहचान मध्यप्रदेश के निवासी रामो माली के रूप में की गयी है। उससे पूछताछ कर तस्कर तक पहुंचने की कोशिश की जा रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …