नालंदा जिले के सरमेरा में एक युवक का शादी के लिए कुछ लोगों ने अपहरण कर लिया। बताया जा रहा है कि हुसैना गांव का रहने वाला ललन कुमार अपने कुछ दोस्तों के साथ यज्ञ देखने बड़ी मिसियां गांव गया था।
बिहारशरीफ के बड़े नेता के घर भीषण डकैती
वहां 10 दिवसीय यज्ञ चल रहा था। लेकिन ललन कुमार को वहां से अगवा कर लिया गया। उसके अपहरण की भनक उसके दोस्तों को भी नहीं लगी । कुछ देर तक उसके दोस्त उसे खोजते रहे । लेकिन गांव के ही कुछ लोगों से उनलोगों को भनक लगी की ललन कुमार का अपहरण कर लिया गया है । जिसकी सूचना उसके भाई संतोष यादव को दी गई। परिजन सरमेरा थाने को ललन के अपहरण की बात बताई । जिसके बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए सरमेरा पुलिस की टीम बड़ी मिसियां गांव पहुंची। पुलिस ने गांववालों से पूछताछ की जिसके बाद छापेमारी में एक घर से ललन कुमार को बरामद किया गया । इस मामले में बड़ी मिसियां गांव के रामाश्रय यादव, राहुल यादव, सनोज यादव, मुरारी यादव और अज्ञात लोगों के खिलाफ शादी की नीयत से अपहरण करने का मुकदमा दर्ज कराया गया है । उधर, पुलिस का कहना है कि बरामद ललन का बयान कोर्ट में कराने के बाद ही उसे परिजन को सौंपा जाएगा