बार काउंसिल चुनाव में नालंदा में करीब 70 फीसदी मतदान

0

बिहार बार काउंसिल चुनाव के लिए बिहारशरीफ और हिलसा में अधिवक्ता संघ भवन में वकीलों ने वोट डाले। बिहारशरीफ में 70.75 प्रतिशत वोट डाले गये। कुल 947 सदस्यों में से 670 ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। उधर, हिलसा में 321 वकीलों ने अपने मत डाले। सुबह 10 बजे से शुरू हुआ मतदान शाम पांच बजे तक चलता रहा। बिहारशरीफ में दो बूथ बनाये गये थे। बूथ नंबर एक पर 525 सदस्यों में से 361 जबकि दूसरे बूथ पर 422 में 309 सदस्यों ने वोट डाले । एक अधिवक्ता को 25 वोट डालने थे। इस कारण एक अधिवक्ता को वोट डालने में करीब 10 मिनट का समय लग रहा था। पांच बजे तक सभी 243 उम्मीदवारों के भाग्य का फैसला मतपेटियों में बंद हो गया। चार अप्रैल से पटना की स्टेट बार काउंसिल में वोटों की गिनती होगी।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …