बिहारशरीफ में बिजलीकर्मी के साथ मारपीट

0

बिहारशरीफ शहर के इमादपुर (पुराना टोला) में लाइन ठीक करने गये बिजलीकर्मी के साथ मारपीट की गयी। इस मामले में पीड़ित कर्मी ने थाने में एफआईआर करायी है। धर्मप्रकाश के मुताबिक वो अपने सहयोगी पिंकु कुमार के साथ इमादपुर में एक उपभोक्ता का सर्विस वायर ठीक करने गया था। पोल पर चढ़कर वो लाइन ठीक कर रहा था,तभी उपभोक्ता अपने कुछ साथियों के साथ पहुंचे और बेवजह मारपीट करने लगे । साथ ही जान मारने की धमकी भी दी।

Load More Related Articles

Check Also

CM नीतीश की बेटे की शादी तय.. जानिए कब निकलेगी निशांत की बारात ?

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के एकलौते संतान निशांत कुमार को लेकर बड़ी ख़बर आ रही है। …