बिहारशरीफ में मानवता को शर्मसार करने वाली वारदात सामने आई है। यहां 10 साल की मासूम से उसके पड़ोस में रहने वाले दादा ने उसके साथ दुष्कर्म किया है। मामला सोहसराय मोहल्ले की है। जहां 60 साल के एक बुजुर्ग ने 10 साल की मासूम के साथ रेप किया। गुरुवार शाम को बच्ची को घर में अकेली थी। मां किसी काम से मार्केट गई हुई थी। बच्ची को अकेला देख पड़ोसी मासूम के घर आया और बहला फुसलाकर अपने घर ले गया। फिर उसके हाथ पैर बांधकर उसके साथ दुष्कर्म किया। वो तड़पती रही। रहम की भीख मांग रही। लेकिन दरिंदे का दिल नहीं पसीजा।बच्ची जिसे दादा कहकर बुलाती थी। उसने ही बच्ची के पूरे शरीर को नोंच डाला। बच्ची दर्द से कराहती रही। दरिंदे ने उसे मुंह न खोलने की धमकी भी दी थी। 10 साल की फुल सी बच्ची पूरी तरह टूट चुकी थी। वो देर शाम किसी तरह घर पहुंची। वो दर्द को बर्दाश्त कर रही थी। वो किसी तरह तड़प तड़प कर रात काटी। सुबह होते ही उसकी तबियत बिगड़ने लगी। घरवालों ने जब पूछा तो वो फूट फूट कर रोने लगी और रो रो कर पापी दादा जी की पूरी कहानी बताई
दरिंदे को घर में ही बंधक बनाया
मासूम का दर्द बयां करते ही मोहल्ले में कोहराम मच गया। दर्जनभर लोग हकीकत जानने के लिए आरोपी के घर पहुंचे। पूछताछ में उसने खुद को निर्दोष बताया और बच्ची के आरोप को बदचलन बताया। लेकिन कमरे की हालत देखते ही मोहल्लेवालों को समझने में देर नहीं लगी। फिर क्या था लोगों ने उसे घर में ही बंधक बना लिया। कुछ लोग लात जूते से पिटाई करने शुरू कर दिए। लेकिन तब तक पुलिस पहुंच गई और आरोपी नरेश मिस्त्री को गिरफ्तार कर अपने साथ ले गई। उधर पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल जांच भी करायी।