कहां नदी में गिरा ट्रैक्टर, कहां बाइक गिरी.. जानिए

0

नालंदा जिला में मंगलवार को अलग-अलग सड़क हादसे में छह लोग जख्मी हो गए । दीपनगर में सूखी नदी में गिरा ट्रैक्टर तो वहीं, चंडी-सरमेरा फोरलेन पर बाइक हादसे का शिकार  बनी

पहला हादसा

दीपनगर थाना के कंचनपुर गांव के पास ईंट से लदा ट्रैक्टर सूखी नदी में जा गिरा। जिसमें ड्राईवर समेत तीन लोग जख्मी हो गये। उन्हें इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है । बताया जा रहा है कि बस के टक्कर की वजह से ट्रैक्टर पुल की रेलिंग तोड़ते हुये नदी में जा गिरा। हादसे में ड्राईवर अखिलेश राम जो चंडी के माधोपुर गांव का रहने वाला है जख्मी हो गया है । साथ ही राजगीर थाना के हसनपुर गांव के रहने वाले पिंटू मांझी और उसका साला आकाश कुमार भी घायल हो गए । लोगों के मुताबिक ट्रैक्टर ईंट लेकर गिरियक से बिहारशरीफ की ओर जा रहा था। तभी  कंचनपुर पुल पर बस ने पीछे से ट्रैक्टर में धक्का मार दिया। जिसमें  ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर नीचे नदी में जा गिरा

दूसरा हादसा

चंडी-सरमेरा निर्माणाधीन फोरलेन पर मंगलवार को एक बाइक पलट गयी। जिसमें बाइक सवार तीन युवक घायल हो गये। घायलों की पहचान  कथराही गांव के मनोज पासवान, बख्तियारपुर के मनोज और छोटू साव के रूप में हुई है । बताया जा रहा है कि मनोज अपने दोस्तों के साथ बाइक से अपने गांव कथराही आ रहा था। इसी दौरान फोरलेन पर सड़क किनारे रखी गिट्टी के ढेर पर बाइक स्किड कर गई और हादसा हो गया

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…