नालंदा में तीन गाड़ियों में भीषण टक्कर, बस ड्राइवर फरार, एक यात्री ने बचाई दर्जनों की जान

0

नालंदा जिला में बड़ा हादसा हुआ. जब तीन गाड़ियां आपस में टकरा गई। हादसे के बाद अफरातफरी मच गई ।

क्या है पूरा मामला
नालंदा जिला के चंडी थाना क्षेत्र के एनएच 431 पर जैतीपुर मोड़ के पास तीन गाड़ियों में भीषण टक्कर हो गयी। टक्कर के बाद यात्री बस का चालक चलती गाड़ी से कूदकर फरार हो गया। बिना ड्राइवर के बस करीब 100 मीटर चलती रही। इस दौरान यात्रियों की जान हलक में अटकी रही। एक यात्री ने सूझबूझ का परिचय देते हुए ब्रेक लगाकर बस को रोका। इसके बाद यात्रियों ने बस के खलासी को पकड़कर उसकी पिटाई कर दी। टक्कर में एक स्कूली वाहन के परखच्चे उड़ गये।

पटना से आ रही थी बस
प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि यात्रियों से भरी बस पटना की ओर से आ रही थी। जैतीपुर मोड़ से आगे बढ़ते ही सामने से आ रहे ईंट लदे ट्रैक्टर से बस की टक्कर हो गयी। ट्रैक्टर से टकराने के बाद बस ने सड़क किनारे खड़े स्कूल के मैजिक वाहन में टक्कर मार दी। टक्कर से मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गये। इसके बाद ड्राइवर चलती बस से कूद गया। बस करीब 100 मीटर तक चलती रही। इसके बाद केबिन में बैठे एक यात्री ने ब्रेक लगाकर बस को रोका। बस रुकते ही यात्री नीचे उतरने के लिए आपाधापी करने लगे। लोग उपरवाले को धन्यवाद दे रहे थे। लोगों ने खलासी से मारपीट भी की। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने उसे बचाया।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

निगरानी विभाग का बड़ा एक्शन, घूसखोर BDO को रंगे हाथ दबोचा

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस की बात करते हैं। लेकिन उनके अफसर धकाधक …