बिहारशरीफ के दीपनगर के पास एनएच 31 पर अज्ञात वाहन ने स्कूटी सवार शिक्षक को रौंद दिया। हादसे के बाद उन्हें इलाज के लिए निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया, जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गयी। मृतक की पहचान मघड़ा गांव निवासी कौशलेन्द्र कुमार के रूप में की गयी है। वो नूरसराय प्रखंड के बड़ारा मध्य विद्यालय में शिक्षक थे। बताया जा रहा है कि कॉपी जांच कर शिक्षक स्कूटी से जा रहे थे, तभी अज्ञात वाहन ने उन्हें धक्का मार दिया। स्थानीय लोगों की सहायता से इलाज के लिए अस्पताल लाया गया, जहां उन्हें मृत घोषित कर दिया गया। थानाध्यक्ष राहुल कुमार ने बताया कि अज्ञात वाहन की पहचान करने की कोशिश की जा रही है।
इसे भी पढ़िए–हादसों का गुरुवार, 1 की मौत, चार जख्मी