खुशखबरी- मोगलकुआं-रहुई रोड बनेगा स्मार्ट, अंबेर पार्क भी खूबसूरत होगा

0

बिहारशरीफ वासियों के लिए गुड न्यूज है। बिहारशरीफ नगर निगम ने मोगलकुआं-रहुई रोड को स्मार्ट बनाने का फैसला लिया है। मोगलकुआं-रहुई रोड को टू वे बनाया जाएगा। इसके लिए नाले को भरकर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। साथ ही इमादपुर स्टैंड का भी सौंदर्यीकरण होगा।

ढका जाएगा नाला, चौड़ी होगी सड़क
स्मार्ट सिटी के तहत मोगलकुआं से रहुई रोड तक जाने वाली सड़क को टू वे बनाया जाएगा। फिलहाल इसे डंपिंग जोन के रूप में इस्तेमाल किया जा रहा था लेकिन अब इसे बंद कर दिया गया है। जो भी कचरा जमा है उसे सड़क के किनारे भर दिया जाएगा। जिससे सड़क चौड़ीकरण में सुविधा होगी। इसके अलावा सड़क के समानांतर नाला बनाया जाएगा और उसे ढककर सड़क को टू लेन में विकसित किया जाएगा। ये सड़क करीब 30 फीट चौड़ी होगी।

रहुई की गाड़ियां को शहर में नो एंट्री
जाम से बचने के लिए रहुई से आने वाली गाड़ियों को शहर में एंट्री नहीं दी जाएगी। रहुई से आने वाली गाड़ियों को इमादपुर में ही रोक दिया जाएगा। इसके लिए इमादपुर स्टैंड का सौंदर्यीकरण किया जाएगा। बिहारशरीफ के नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल ने मोगलकुआं-रहुई रोड और इमादपुर स्टैंड का निरीक्षण किया। उन्होंने इमादपुर स्टैंड को शौचालय, पानी जैसी सुविधाओं से लैस करने का आदेश दिया। उन्होंने कहा कि इस स्टैंड के बनने के बाद रहुई रोड की गाड़ी शहर से नहीं चलेगी।

जाम मुक्त होगा अंबेर चौराहा
अम्बेर चौराहा पर सबसे ज्यादा जाम की समस्या यातायात थाना से लेकर तिराहा तक होती है। जिसका मुख्य कारण सड़क का संकीर्ण होना है। पार्क के उत्तर साइड की दीवार को तोड़कर सड़क का चौड़ीकरण किया जाएगा। दीवार टूटने के बाद सड़क की चौड़ाई करीब 10-12 फीट हो जाएगी।

खूबसूरत बनेगा अम्बेर पार्क
स्मार्टसिटी परियोजना के तहत अम्बेर पार्क को खूबसूरत बनाया जाएगा। इसके लिए इसके मेनगेट को धौलपुर पत्थर से बनाया जाएगा। पार्क में तालाब का निर्माण कराया जाएगा। उसके चारों तरफ पाथ वे का बनाया जाएगा। इसके अलावा पार्क को आकर्षक फूलों और कलर फाउंटेन से सजाया जाएगा। पार्क में लोगों को बैठने के लिए बेंच लगाया जाएगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…