बिहारशरीफ में एक बार फिर बदमाश अपने साथ एटीएम उखाड़ कर ले गए. बदमाशों के निशाने पर इस बार बैंक ऑफ इंडिया का एटीएम था. बदमाशों ने एक ही रात दो एटीएम पर हमला बोला. एक एटीएम नहीं खुला तो वे एटीएम ही उखाड़ ले गए. तो वहीं दूसरे एटीएम को भी उखाड़ने का प्रयास किया. लेकिन बदमाश असफल रहे
बैंक ऑफ इंडिया के ATM उखाड़ ले गए बदमाश
बिहारशरीफ शहर के कारगिल चौक के पास से चैनपुरा इलाके से बदमाश एटीएम उखाड़ ले गए. बदमाशों ने इस बार बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम पर हाथ साफ किया. बदमाश अपने साथ सीसीटीवी कैमरा और उसका हार्ड डिस्क भी लेते गए. ताकि पुलिस को कोई सुराग भी न मिल सके. चोर अपने साथ लें गए हैं. बताया जा रहा है कि एक दिन पहले ही एटीएम में करीब साढ़े चार लाख रुपए लोड किये गए थे.
इसे भी पढ़िए-Breaking News- सोती रही बिहारशरीफ पुलिस, ATM उखाड़ ले गए चोर
अंबेर में भी ATM को उखाड़ने का प्रयास
वहीं बदमाशों ने बिहारशरीफ के अंबेर चौक पर भी एटीएम को उखाड़ने का प्रयास किया. यहां बदमाशों के निशाने पर इंडियन बैंक बैंक का एटीएम था. लेकिन बदमाश एटीएम को उखाड़ने में कामयाब नहीं हो पाए.
इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ से ATM उखाड़ कर कहां फेंका गया.. जानिए
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते ही बदमाशों ने बिहारशरीफ में एक एटीएम को उखाड़कर अपने साथ ले गए थे. 6 अगस्त को ही बदमाशों ने बिहारशरीफ के रामचंद्रपुर से एक्सिस बैंक के एटीएम उखाड़कर ले गए थे. अगले दिन ही एटीएम का पार्ट्स पटना के जानीपुर थाना इलाके से बरामद किया गया था.
बिहारशरीफ में लगातार हो रही इन वारदातों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवालिया निशान खड़ा कर दिया है. बिहारशरीफ में ये हाल तब है जब स्वतंत्रता दिवस नजदीक है. कहा जाता है कि स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर पुलिस एक्टिव हो जाती है. लेकिन बिहारशरीफ की पुलिस कुंभकर्णी नींद है. आप सोचिए कि अंबेर चौक से बिहार थाना कितनी दूरी पर है. शायद सौ से दो सौ मीटर होगा. ऐसे में हम सब कितने सुरक्षित हैं. ये तो हम आप जनता जनार्दन पर छोड़ते हैं.