बिहारशरीफ को तोहफों की बारिश.. ऑडिटोरियम,ओपन जिम,ओपन थिएटर और बहुत कुछ

0

बिहारशरीफ वासियों को मॉनसून ऑफर मिला है। बिहारशरीफ को ऑडिटोरियम, ओपन जिम, ओपन थिएटर, कम्यूनिटी हॉल समेत कई तोहफे मिले हैं। बिहारशरीफ स्मार्ट सिटी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स की मीटिंग में शहर को स्मार्ट बनाने के लिए कई योजनाओं पर मुहर लगाई गई। जिसमें जिला परिषद के भरावपर स्थित मार्केट का सौंदर्यीकरण होगा। कई नए पार्कों का भी निर्माण होगा। रामचन्द्रपुर, कारगिल और खंदकपर बस स्टैंड को मॉडल बस स्टैंड बनाया जायेगा। 1500 क्षमता वाले ऑडिटोरियम, विद्युत म़ुक्तिधाम, सामुदायिक भवन, पार्क, ओपन जिम सहित कई योजनाओं की स्वीकृति दी गयी। बैठक में प्रमंडलीय आयुक्त के साथ डीएम डॉ. त्यागराजन, महापौर वीणा कुमारी, नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल समेत अन्य सदस्य मौजूद थे
कहां क्या बनेगा जानिए
हर वार्ड में खुलेगा जन सुविधा केंद्र खोला जाएगा
भारत गैस गोदाम के पास 1500 की क्षमता वाला ऑडिटोरियम बनेगा
श्रम कल्याण केंद्र के मैदान में ओपन थिएटर बनाया जाएगा
श्रम कल्याण केंद्र और अनुग्रह नारायण पार्क का विकास किया जाएगा
अंबेर पार्क का जीर्णोद्धार होगा और उसमें ओपन जिम खुलेगा
रेलवे स्टेशन के पास पार्क बनेगा और उसमें ओपन जिम खुलेगा
सोहसराय में पार्क बनेगा और उसमें ओपन जिम खोला जाएगा
करगिल पार्क का जीर्णोद्धार किया जाएगा
हौजे बब्बर तालाब का सौंदर्यीकरण किया जाएगा और बोटिंग की सुविधा भी होगी

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ को स्मार्ट बनाने के लिए कहां-कहां बनेंगे फ्लाईओवर और नई सड़कें.. जानिए
पीएनबी के पूरब में खाली जमीन पर सब्जी बाजार (वेंडिंग जोन)
शहर को हरा भरा करने के लिए सरकारी विभागों और निजी स्कूलों में प्लांटेशन कराया जाएगा
बाजार समिति को कॉमर्शियल कॉम्पलेक्स के रूप में विकास
रामचंद्रपुर औद्योगिक परिसर को इंडस्ट्रीयल कॉम्पलेक्स के रूप में विकास
धनेश्वर घाट स्थित जिला पुस्तकालय को हाईटेक ई लाइब्रेरी बनाई जाएगी
शहर के सुलभ शौचालयों का जीर्णोद्धार किया जाएगा
चौक चौराहों पर बनेगा नो पार्किंग और नो वेंडिग जोन बनेगा
रामचंद्रपुर समेत तीनों बस स्टैंड को बनाया जाएगा स्मार्ट मॉडल
जिला परिषद मार्केट बनेगा स्मार्ट
अखाड़ा पर और 17 नम्बर विद्युत शवदाहगृह बनाया जाएगा
मेडिकल वेस्ट मैटेरियल के निष्पादन के इंसुलेटर
लगाये जायेंगे 150 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरा
मणिराम अखाड़ा और दरगाह पर सामुदायिक भवन बनाए जाएंगे
ऑडिटोरियम की भी मिली मंजूरी
शहर में बढ़ती आबादी को देखते हुए 1500 क्षमता वाली ऑडिटोरियम बनाने की भी मंजूरी बोर्ड ने दे दी है। इसके लिए भारत गैस गोदाम के पास की जमीन के साथ ही अन्य जगहों पर भी विचार चल रहा है।
अतिक्रमण पर धावा दल का गठन
मेयर वीणा कुमारी, पूर्व उप मेयर शंकर कुमार, परमेश्वर महतो, प्रदुमन कुमार सहित कई पार्षदों और शहर के गणमान्य लोगों द्वारा अतिक्रमण को शहर की बड़ी समस्या बताये जाने पर आयुक्त ने निगम को स्पेशल धावा दल बनाने के लिए कहा है।
इंसुलेटर मशीन लगाए जाएंगे 
आईएमए अध्यक्ष डा. सुनीती सिन्हा के सुझाव पर प्रमंडलीय आयुक्त ने कहा कि बिहारशरीफ में काफी संख्या में नर्सिंग होम और अस्पताल हैं, जहां मेडिकल कचरा को जहां तहां फेक दिया जाता है। इससे बीमारियां फैलने का खतरा बना रहता है। इससे निजात पाने के लिए इंसुलेटर मशीन लगाया जाएगा।
जन सुविधा केन्द्र के लिए टेंडर
सभी वार्डों में जन सुविधा केन्द्र के माध्यम से नागरिकों को सभी तरह की सुविधाएं मिलेगी। अधिकांश वार्डों में जमीन चिन्हित कर लिया गया है। 15 दिनों के अंदर टेंडर होगा।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…