बिहारशरीफ के नगर आयुक्त ने टेंपो चालकों को चेतावनी दी है। उन्होंने टेंपों चालकों को कहा कि अब मांग पूरी हो गई है अगर अब नियम तोड़े तो खैर नहीं । दरअसल, पिछले दिनों बिहारशरीफ के टैंपो चालक संघ ने श्रम कल्याण मैदान में मीटिंग की थी । जिसमें उनलोगों ने बिहारशरीफ में चार जगहों पर ऑटो स्टैंड बनाए जाने की मांग की थी । जिसके बाद नगर निगम प्रशासन ने उनकी मांगें मान ली है। नगर निगम ने चार जगहों पर स्टैंड के लिए जमीन की तलाश शुरू कर दिया था।
बिहारशरीफ में बढ़ा टेंपो भाड़ा, कहां का कितना हुआ.. जानिए
नालंदा लाइव को मिली जानकारी के मुताबिक पहले चरण में ऑटो संघ के प्रस्ताव के अनुरूप खंदकपर स्टैंड के लिए सौ फीट लंबा और 24 फीट चौड़ा जमीन की तलाश कर वहां ऑटो स्टैंड का बोर्ड लगा दिया है। इसी तरह कारगिल बस स्टैंड के समीप ऑटो स्टैंड के लिए जिला नियोजन कार्यालय के दक्षिण दिशा में 100 फीट लंबा और 40 फीट चौड़ा जमीन उपलब्ध कर लिया है। वहीं सोहसराय करूणाबाग तिराहा पर भी ऑटो स्टैंड बनाया जा चुका है। जबकि रामचंद्रपुर बस स्टैंड में टैंपों स्टैंड बनाए जाने को लेकर नगर निगम प्रशासन ने कहा कि रामचन्द्रपुर में बस स्टैंड के इर्द-गिर्द में टेंपो स्टैंड के लिए माकूल जगह की तलाश शुरू कर दी गई है। ऑटो स्टैंड के लिए जगह आवंटित करने के बाद नगर आयुक्त ने कहा कि जहां भी टेंपो स्टैंड बनाया गया है वहां सलीके के साथ ऑटो पार्किंग कराने की जवाबदेही टेंपो स्टैंड वसूली लिए संवेदक की होगी। साथ ही चेतावनी दी कि टेंपो स्टैंड की जगह दूसरी जगह अगर ऑटो खड़ी मिलेगी तो उसका चालान काटा जाएगा ।