नालंदा जिला प्रशासन ने भ्रष्टाचार के आरोप में आवास सहायक को बर्खास्त कर दिया है। ग्रामीण आवास सहायक पर लाभार्थी से नाजायज राशि की मांगने का आरोप था।
इसे भी पढ़िए-कार्रवाई- 2 आंगनबाड़ी पर्यवेक्षिका की नौकरी खत्म, CDPO पर कसा लगाम
क्या है पूरा मामला
नूरसराय में कार्यरत ग्रामीण आवास सहायक विजय प्रकाश का नियोजन रद्द कर दिया गया है। विजय प्रकाश पर होरिल बिगहा गांव के प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण के वित्तीय वर्ष 2016-17 के लाभार्थी से नाजायज राशि मांगने का आरोप था। बीडीओ ने जांच कर डीएम को रिपोर्ट सौंपी थी। जिसके आधार पर जवाब मांगा गया था। स्पष्टीकरण में संतोषप्रद जवाब नहीं दिया गया। साथ ही इस बात की भी पुष्टि हुई कि आरोपी द्वारा जान-बुझकर नाजायज राशि वसूलने के लिए लाभुक के द्वितीय किस्त की राशि के भुगतान में बेवजह विलंब किया गया। जिसके बाद डीएम डॉ. त्यागराजन ने उसका नियोजन रद्द कर दिया है। साथ ही उसके विरुद्ध नूरसराय थाना में प्राथमिकी भी दर्ज की गई है
इसे भी पढ़िए-नकली ज्वाइनिंग लेटर लेकर नौकरी करने आया मुन्नाभाई गिरफ्तार