‘जल्लादों’ ने बहू को बेरहमी से पीटा

0

बिहार शरीफ में एक महिला को बेरहमी से पीटने का मामला सामने आया है । पीड़ित महिला को इलाज के लिए बिहारशरीफ सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है । महिला का नाम पिंकी देवी है और वो दीपनगर थाना के  नवीनगर मोहल्ले की रहनेवाली है । पिंकी देवी को उसके ससुराल वालों ने बेरहमी से पीटा है । शैतान उसे तब तक पीटते रहे जब की वो अधमरी नहीं हो गई । पीड़िता का कहना है कि घर में बंटबारे को लेकर पहले विवाद चल रहा है । लेकिन शनिवार को घर में लगे बिजली के बोर्ड में अचानक खराबी आ गई । जिसके कारण पिंकी खुद बिजली का बोर्ड ठीक करने लगी तभी ससुरालों ने अपनी रंजिश निकाल ली । पिंकी का आरोप है कि ससुराल वालों ने पहले लात घूसों से पीटा उसके बाद लाठी डंडे से पीटकर अधमरा कर दिया । इतना ही नहीं पीड़िता के हाथों को भी गर्म लोहे के सरिए से कई जगह दाग दिया। पीड़िता का आरोप है कि ससुराल वाले जबरन जहर देना चाह रहे थे जिसका विरोध करने पर उसकी पिटाई कर दी। पिंकी देवी ने जिन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराई है उसमें चंदन कुमार, भैसुर रंजीत कुमार, ममससुर बाली गोप, सास बसंती देवी, भैसुर मिथिलेश प्रसाद ,गोतनी सुलेखा देवी के अलावे दो पड़ोसी का भी नाम है । फिलहाल पिंकी देवी का इलाज  चल रहा है। घटना के बाद ससुराल वाले फरार बताये जा रहे हैं । पुलिस घटना की जांच कर रही है।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

साल 2024 में सबसे ज्यादा किस फिल्म ने की है कमाई.. जानकर चौंक जाएंगे आप

साल 2025 का काउंटडाउन शुरू हो गया है .. हर किसी को नए साल का इंतजार है । लेकिन जो साल साल …