बिहारशरीफ में बैंक डकैती की कोशिश नाकाम, मौके पर पहुंचे आलाधिकारी

0

इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है बिहारशरीफ से… जहां बैंक डकैती की बड़ी कोशिश नाकाम हो गई है। इस बार बदमाशों ने एचडीएफसी बैंक को निशाना बनाया था। लेकिन कैश वाहन पर सवार लोगों की तत्परता से डकैती की कोशिश नाकाम हो गई है.

क्या है पूरा मामला
मामला रामचंद्रपुर के एचडीएफसी बैंक की है. जहां बाइक सवार दो अपराधियों ने सीएमएस कैश वाहन से करीब 56 लाख राशि लूटकर भागने का का प्रयास किया। लेकिन कैश वाहन पर सवार लोगो ने तत्प्रयता दिखाते हुए लूटी गई राशि को वापस करने में कामयाब रहे।

कैश वाहनकर्मियों का क्या है कहना
कैश वाहन कर्मियों का कहना है कि जब हम वाहन से राशि निकालकर एटीएम में डालने जा रहे थे तभी वाहन से उतरते ही बाइक सवार दो अपराधियों ने पिस्टल भिड़ा गोली मारने की प्रयास किया । लेकिन मिशफ़ायर हो जाने के कारण हमलोग बाल बाल बच गये।

मौके पर पहुंचे एसपी डीएसपी
इधर घटना की जानकारी मिलते ही नालंदा के एसपी निलेश कुमार खुद घटनास्थल पर पहुंच गए हैं. वहीं, डीएसपी सदर इमरान परवेज भी पहुंचकर मामले की तफ्सीस कर रहे हैं।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In अपराध

Leave a Reply

Check Also

हजारीबाग में भीषण सड़क हादसा, कोलकाता से बिहार आ रही थी बस

इस वक्त एक बड़ी और बुरी ख़बर झारखंड के हजारीबाग से आ रही है। हजारीबाग में बड़ा सड़क हादसा …