बिहारशरीफ को कायाकल्प के लिए एक हजार करोड़ रुपए मिलेंगे। जिसमें 500 करोड़ केंद्र सरकार और 500 करोड़ बिहार सरकार देगी। बिहारशरीफ को चकाचक करने के लिए इन पैसों का इस्तेमाल होगा ।
अगले महीने निकालेगा टेंडर
बिहारशरीफ को स्मार्ट बनाने के लिए अगले महीने पांच परियोजनाओं के लिए टेंडर निकाला जाएगा। जिसमें गांधी पार्क, बिहार क्लब, श्रम कल्याण केंद्र का मैदान, खादी ग्रामोद्योग और न्यू करगिल पार्क का सौंदर्यीकरण।
हिरण्य पर्वत पर लगेगा सोलर प्लांट
हिरण्य पर्वत पर 14 करोड़ की लागत से सोलर प्लांट लगाया जाएगा। जिससे 2 मेगावाट बिजली का उत्पादन होगा। बिहारशरीफ नगर निगम इस बिजली को साउथ बिहार पावर सप्लाई कंपनी लिमिटेड द्वारा स्थापित बड़ी पहाड़ी ग्रिड को देगा। उसे अपने नियम के अनुकूल विभाग बिजली बेचेगा। साथ ही, बिजली कटौती होने पर भी सप्लाई की जाएगी।
करगिल चौक के पास बनेगा ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट
करगिल चौक के पास ई-रिक्शा चार्जिंग प्वाइंट बनाया जाएगा। यहां एक साथ 150 रिक्शों को चार्ज किया जा सकेगा। इसके पास में ही 50 ई-रिक्शा लगाने के लिए ऑटो स्टैंड बनाया जाना है।
बाजार समिति में कम्पोस्ट प्लांट
बाजार समिति में कम्पोस्ट प्लांट की स्थापना की जाएगी। इसमें ऑर्गेनिक व इनऑर्गेनिक सामग्रियों को अलग-अलग किया जाएगा। इसके बाद ऑर्गेनिक पदार्थों से खाद बनायी जाएगी। रोजाना 2 टन खाद बनाने की क्षमता वाली मशीन लगायी जाएगी। निर्माण एजेंसी 5 साल तक इसकी देखरेख करेगी। इस बीच नगर निगम के कर्मियों को संचालन के लिए ट्रेंड कर दिया जाएगा।
किन-किन बिल्डिगों की छत पर लगेंगी सोलर लाइट
1. नगर निगम ऑफिस
2. मेन पोस्ट ऑफिस भवन
3. सेल्स टैक्स कार्यालय
4.पीडब्ल्यूडी कार्यालय
5. नालंदा कॉलेज भवन
6. जिला उद्योग कार्यालय।
30 अक्टूबर तक डालें टेंडर
प्राजेक्ट- राशि- पूरा करने का समय
1. 20 जनसुविधा केंद्र- 11 करोड़ 3 लाख 58 हजार 300 रुपए- 12 माह
2. ई-रिक्शा चार्जिंग स्टेशन- 1 करोड़ 65 लाख 85 हजार रुपए- 6 माह
3. सोलर इनर्जी- 14 करोड़ रुपए- 12 माह
4. छत पर सोलर सिस्टम- 36 लाख 40 हजार रुपए- 3 माह
5. बाजार समिति में कम्पोस्ट प्लांट- 3 करोड़ 36 लाख 750 रुपए- 9 माह