अभी अभी बिहारशरीफ से एक बड़ी खबर आ रही है। बिहारशरीफ के महलपर में एक युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई है। मृतक दिवाकर कुमार मानपुर थाना क्षेत्र के अलौदिया सराय का रहने वाला था।जिसके बाद जमकर बवाल मचा है। गुस्साए लोगों ने तोड़फोड़ और आगजनी की है। बताया जा रहा है कि तीन गाड़ियों में भी आग लगा दी गई है।
लोगों ने हत्यारे को धर दबोचा
घटना को अंजाम देकर भाग रहे चार बदमाशों में से एक दारोगाबिगहा के रहने वाले रजनीकांत सिन्हा को लोगों ने खदेड़कर पकड़ लिया और उसकी जमकर पिटाई कर दी। लोगों ने लात जूतों से जमकर पिटाई। लोगों ने हत्या के आरोपी को पीट-पीट कर अधमरा कर दिया ।
बिहारशरीफ स्टेशन से लौट रहा था दिवाकर
बताया जाता है कि दिवाकर कुमार अपने एक रिश्तेदार को बिहारशरीफ स्टेशन पर छोड़कर बाइक से अपना घर अलौदिया सराय लौट रहा था। इसी दौरान महलपर मोहल्ले में पहले से घात लगाये चार बदमाशों ने उसे पकड़ लिया और सिर में एक गोली मार दी। मौके पर ही उसने दम तोड़ दिया। उसके पीछे दूसरी बाइक से उसका छोटा भाई दीपू कुमार भी आ रहा था। उसने शोर मचाया तो आसपास के लोग जुट गये।
पुलिस के खिलाफ भड़का गुस्सा
वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस को भी लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा।पुलिस ने हत्यारे को छुड़ाने की कोशिश की। जिसके बाद लोगों का गुस्सा और भड़क गया। गुस्साए लोगों ने पुलिस पर पथराव शुरू कर दिया। इतना ही नहीं वहां खड़ी तीन मोटरसाइकिल में भी आग लगा दी । जबकि छह बाइकों को क्षतिग्रस्त कर दिया। इतना ही नहीं मौके पर पहुंचे कुछ मीडियाकर्मियों के कैमरे छीनने का भी प्रयास किया।
कई पुलिसकर्मी जख्मी, पत्रकार भी घायल
स्थिति पर नियंत्रण की कोशिश के दौरान हालत और बिगड़ गए। भीड़ ने पथराव शरू कर दिया। भीड़ ने कई पुलिसकर्मियों को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। पथराव में डीएसपी समेत कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए। भीड़ ने पुलिस के साथ पत्रकारों पर भी हमला कर दिया। हमले में दो पत्रकार भी जख्मी बताए जा रहे हैं। उनके कैमरे तोड़ दिए गए।
एसपी ने घायल डीएसपी का जाना हाल
रोड़ेबाजी में घायल हुए डीएसपी अजीत कुमार लाल को देखने एसपी सुधीर कुमार पोरिका सदर अस्पताल पहुंचे। उन्होंने पूरी घटना की जानकारी ली। एसपी ने कहा कि महलपर में स्थिति सामान्य है। कई थानों की पुलिस वहां कैंप कर रही है।