अभी अभी एक खबर बिहारशरीफ सदर अस्पताल से आ रही है। जहां एक बाइक चोर को लोगों ने रंगे हाथ दबोच लिया। बाइक चोर की लोगों ने जमकर पिटाई की है। आरोपी युवक एक बाइक को लेकर भागने की फिराक में था। तभी बाइक के मालिक ने देख लिया।बाइक मालिक ने शोर मचाया तो वो बाइक लेकर भागने लगा। जिसके बाद लोगों ने उसे धर दबोचा। उसके बाद उसकी जमकर कुटाई की गई। वो रहम की भीख मांगता रहा। लेकिन लोगों ने पीट पीट कर अधमरा कर दिया।
हालांकि सूचना पाकर पुलिस पहुंचीं और लोगों के चंगुल से उसे छुड़ाया और थाना ले गई है। पुलिस आरोपी युवक से पूछताछ कर रही है। आपको बता दें कि बिहारशरीफ में पिछले कुछ दिनों से बाइक चोरी की घटनाएं काफी बढ़ गई है। दो दिन पहले ही बिहारशरीफ के टेलीफोन एक्सचेंज के पास से दो बाइक की चोरी हुई थी। बाइक चोरी की घटनाओं से लोगों में काफी रोष है। लोग शहर की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर लगातार पुलिस प्रशासन पर सवाल उठा रहे हैं।