फरेबी निकला प्रेमी, मांग भरते ही मंदिर से हुआ फरार

0

बिहारशरीफ के बाबा मणिराम अखाड़ा पर रविवार को अजीबोगरीब वाक्या देखने को मिला। जब एक बुजदिल प्रेमी अपनी प्रेमिका से शादी रचाते वक्त मांग में सिंदूर डालकर फरार हो गया। जिस प्रेमिका ने अपने प्रेमी के लिए अपने मम्मी-पापा घर परिवार सब कुछ छोड़ा, वो प्रेमी ही फरेबी निकला।पहले तो प्रेमिका को सात जन्मों तक साथ देने का वादा किया। दुनिया भर के ख्वाब दिखाए ।लेकिन सिंदूरदान के बाद ही वो फरेबी भाग निकला। दरअसल, रविवार की शाम एक लड़का और एक लड़की बिहारशरीफ के बाबा मणिराम के अखाड़ा पहुंचे। उनके साथ कुछ और लोग भी थे। दोनों एक दूसरे से शादी करना चाह रहे थे। उसमें से कुछ लड़की वाले बन गए तो कुछ लड़के वाले। पंडित जी भी चंद रुपयों  की खातिर दोनों की शादी करवाने के लिए तैयार हो गए। पंडित जी ने भी चट मंगनी चट बियाह की तर्ज पर शादी करवाना शुरू कर दिया। लड़का लड़के को बिठाकर पंडित जी ने शादी करानी शुरू कर दी। कुछ देर में सारी रस्में पूरी हो गई। आखिरी रस्म के तौर पर लड़की का मांग भरना था। प्रेमी ने जैसी ही लड़की की मांग  में  सिंदूर डाला वैसे ही फिल्मी स्टाइल में पुलिस की एंट्री होती है। पुलिस को देखते ही फरेबी प्रेमी फरार हो गया।

पूरा मामला जानिए

दरअसल, लड़का-लड़की दोनों यूपी के हरदोई में रहते हैं। दोनों के पिता हरदोई में ही काम करते हैं। ऐसे में दोनों में प्यार हो गया। लड़का मूलत: पटना जिले का रहने वाला है । पिछले कई महीनों से दोनों में प्रेम-प्रसंग चल रहा था। दोनों ने घर से भागकर शादी करने की योजना बनाई। एक हफ्ते पहले दोनों हरदोई से भाग गए। जिसके बाद अमूमन होता है कि लड़की वाले अपनी बेटी के अपहरण का मामला दर्ज कराते हैं। वैसे ही इस मामले में लड़की के अपहरण का मामला दर्ज कराया गया। हरदोई पुलिस दोनों की तलाश बिहारशरीफ पहुंच गई। पुलिस को खबर मिली थी कि रविवार को दोनों शादी करने वाले हैं । सूचना होने के बावजूद पुलिस अपने चरित्र के मुताबिक वारदात के बाद पहुंची। यानि शादी की सारी रस्में हो गई। जब प्रेमी ने प्रेमिका की मांग भर दी तो पुलिस बाबा मणिराम के अखाड़ा आ धमकी। प्रेमिका के मांग में सिंदूर डालते ही प्रेमी ने पुलिस को देखा तो वहां वो फरार हो गया। जिसके बाद पुलिस प्रेमिका को बरामद कर बिहारशरीफ थाने लाई और उसके बाद ट्रांजिट रिमांड पर उसे हरदोई के लिए रवाना हो गई।

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…