बिहारशरीफ के सुंदरगढ़ मोहल्ले से पुलिस ने एक कोचिंग संचालक को गिरफ्तार किया है । कोचिंग संचालक का नाम ब्रजेश उर्फ अमित है. पत्नी का शव कोचिंग से बरामद पड़ा था. उसपर अपनी पत्नी की गला दबाकर हत्या का आरोप है ।
क्या है पूरा मामला
अस्थावां थाना क्षेत्र के रानी बिगहा गांव का रहने वाले ब्रजेश उर्फ अमित बिहारशरीफ के सुंदरगढ़ में कोचिंग चलाता था। 6 साल पहले ब्रजेश की शादी नवादा जिला के काशीचक गांव के रहने वाले अरविंद कुमार की बेटी सीमा देवी से हुई थी. पिछले महीने की 10 तारीख यानी 10 जुलाई को सीमा देवी की मौत हो गई
ब्रजेश पर हत्या का आरोप
ब्रजेश के ससुराल वालों ने आरोप लगाया कि दहेज की खातिर उसके दामाद ने उसकी बेटी को मार डाला. इस मामले में उसके खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया गया है। मृतका के मायके वालों का आरोप है कि ब्रजेश ने गला दबाकर सीमा देवी की हत्या कर दी. फिर शव को कोचिंग में रखकर फरार हो गया।
ससुर को फोन कर दी थी जानकारी
आरोपी कोचिंग संचालक ब्रजेश ने अपने ससुर फोन कर सीमा के बारे में बताया। उसने ससुर को फोन कर बताया कि सीमा की तबियत बहुत खराब है, आप लोग कोचिंग आ जाइए। जैसे ही परिजन कोचिग पहुंचे तो देखा कि बेटी मृत पड़ी है और उसके सिर पर गहरे जख्म के निशान थे।
बाइक और रुपए की मांग करता था
कोचिंग संचालक ब्रजेश उर्फ अमित के ससुराल वालों का आरोप है कि शादी के बाद से ही वो दहेज को लेकर सीमा को प्रताड़ित करता था. वो अक्सर रुपयों की मांग करता रहता था। साथ ही दहेज में बाइक की भी मांग कर रहा था ।
बहरहाल,बिहार थाना पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है ।