बिहारशरीफ में कोचिंग संचालक की बेरहमी से पिटाई.. ICU में भर्ती

0

बिहारशरीफ शहर में एक कोचिंग संचालक की कुछ बदमाशों ने बेरहमी से पिटाई की है. जिसमें कोचिंग संचालक गंभीर रुप से जख्मी हो गया है. उसे इलाज के लिए बिहारशरीफ एक निजी क्लिनिक में भर्ती कराया गया है. डॉक्टर ने उसे आईसीयू में रखा है.

क्या है पूरा मामला
बिहारशरीफ के देकलीघाट में सन्नी रिजनिंग क्लासेज नाम से एक कोचिंग है. इस कोचिंग के संचालक खुद सन्नी कुमार हैं. वो घर से कोचिंग के लिए जा रहे थे. तभी कॉलेजिएट स्कूल के पास करीब 15 की संख्या में बदमाशों ने उन्हें घेर लिया.

आसपास के लोग मूकदर्शक बने रहे
बदमाशों ने कोचिंग संचालक सन्नी कुमार की हॉकी स्टीक और डंडों से बेरहमी से पिटाई की. बदमाश तब तक सन्नी उनकी पिटाई करते रहे. जब तक वो अधमरा नहीं हो गए. इस दौरान आसपास के लोग मूक दर्शक बनकर तमाशा देखते रहे. किसी ने भी गुंडों से बचाने की कोशिश नहीं और नहीं पुलिस को सूचना देना ही उचित समझा

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कोचिंग जा रहे छात्र की डंडे और रॉड से पिटाई

करीब 100 मीटर की दूरी पर है थाना
घटना स्थल से करीब 100 से मीटर की दूरी पर ही वारदात स्थल है. लेकिन पुलिस को भनक तक नहीं लगी. वहीं, किसी ने जहमत उठाने की कोशिश भी नहीं की कि पुलिस को इस बात की सूचना दी जाए. जबकि बिहार थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार खुद भी बहुत एक्टिव रहते हैं. दीपक कुमार किसी भी समस्या के समाधान के लिए खुद तत्पर रहते हैं. हालांकि घटना की सूचना मिलते ही डीएसपी इमरान परवेज और थानाध्यक्ष दीपक कुमार पीड़ित कोचिंग संचालक से मिलने निजी क्लीनिक पहुंचे और उनका हालचाल जाना. साथ ही आरोपियों की जल्द गिरफ्तारी की बात भी कही

इसे भी पढ़िए-कोचिंग में छात्रा के साथ रंगरेलियां मनाते मास्टर साहब को उनकी पत्नी ने रंगेहाथ पकड़ा

फीस को लेकर मारपीट
बताया जा रहा है कि फीस को लेकर मारपीट हुई है. कोचिंग संचालक के मित्रों का कहना है कि कुछ दिन पहले बिहारशरीफ के एक लॉज के कुछ छात्र कोचिंग के लिए आए थे और फ्री पढ़ाने की मांग कर रहे थे. जिस पर संचालक ने कहा कि वो फ्री नहीं पढ़ाएंगे. हालांकि फीस में रियायत देने की बात कही थी. लेकिन उनका आरोप है कि फीस माफ नहीं करने पर बदमाशों ने पिटाई की है.

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में कोचिंग में बवाल, मोहल्लेवालों ने लाठी लेकर गुंडों को दौड़ाया

नवादा के रहने वाले हैं पीड़ित टीचर
सन्नी कुमार प्रोफेसर कॉलोनी में विजय मुखिया के घर में किराए के मकान में रहते हैं. वो मूल रूप से नवादा जिला के न्यू एरिया के रहने वाले हैं. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक मारपीट करने के बाद बदमाश यादव छात्रावास की ओर भागे थे. पुलिस सीसीटीवी फुटेज को खंगाल रही है. हालांकि बताया जा रहा है कि सीसीटीवी कैमरे तो लगे हैं लेकिन उसमें से ज्यादातर खराब हैं.

इसे भी पढ़िए-बिहारशरीफ में मनचलों ने कोचिंग में काटा बवाल, पहुंची 2 थाने की पुलिस

गुंडई का अड्डा बनता जा रहा है लॉज
बिहारशरीफ के कई लॉज गुंडों का अड्डा बनता जा रहा है. आए दिन मारपीट जैसी वारदात को अंजाम दे रहे हैं. कभी कोचिंग में घुसकर छात्रों के साथ मारपीट का मामला सामने आता है. तो कभी फीस को लेकर कोचिंग संचालकों की पिटाई. ऐसे में जरूरत है कि लॉज में विद्यार्थी के नाम पर रह रहे अपराधी को पहचान कर वहां से बाहर किया जाए. ताकि दोबारा ऐसी घटना ना हो सके

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…