कोरोना वायरस की वजह से पूरा देश लॉकडाउन है यानि पूरा देश बंद है. ऐसे से दिहाड़ी मजदूरों और भिखारियों की शामत आ गई है. उन्हें दाने दाने के लिए लाले पड़ गए हैं. ऐसे में नालंदा के जिलाधिकारी ने उनके लिए सामुदायिक किचेन की व्यवस्था की है
क्या है सामुदायिक किचेन
सामुदायिक किचेन के जरिए गरीब,निर्धन, बेसहारा और बेघर लोगों को मुफ्त में खाने की व्यवस्था की गई है. इसकी शुरुआत नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह ने की है . सामुदायिक किचेन में ताजा और अच्छा खाना मिले इसके लिए डीडीसी राकेश कुमार, डीएसओ रविशंकर उरांव और डीडब्लूओ सुशील कुमार सिन्हा को मॉनिटरिंग की जिम्मेदारी सौंपी गई है
14 अप्रैल तक चलेगा सामुदायिक किचेन
सामुदायिक किचेन 14 अप्रैल तक चलेगा. यानि जब तक लॉकडाउन है तब तक लोग यहां खाना खा सकते हैं. नालंदा के डीएम योगेंद्र सिंह के मुताबिक पहले दिन करीब 14 सौ लोगों ने लंच किया . जबकि 16सौ लोगों ने डिनर का आनंद उठाया.
कहां कहां हैं आपदा केंद्र
बिहारशरीफ के तीन स्थानों कारगिल बस स्टैंड, रामचन्द्रपुर बस स्टैंड और महलपर आपदा राहत केन्द्र शुरू किया गया है। इस संबंध में नगर निगम के कंट्रोल रूम का नम्बर 06112- 232271 पर सूचना दी जा सकती है। खाना पकाने के लिए एकता फाउंडेशन की रसोई का इस्तेमाल किया जा रहा है