पत्रकार के साथ मारपीट करने वाला ‘गुंडा’ पुलिसवाला सस्पेंड

0

बिहारशरीफ में पत्रकार के साथ मारपीट करने वाले पुलिसवाले पर बड़ी कार्रवाई हुई है. नालंदा के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका ने आरोपी सिपाही राजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया है.  सिपाही राजीव कुमार पुलिस लाइन में तैनात थे.

कवरेज के दौरान पुलिसवाले ने की थी पिटाई
नालंदा लाइव के रिपोर्टर सूरज कुमार पंचाने नदी में आई बाढ़ की रिपोर्टिंग कर रहे थे.  वो अपने मोबाइल में बाढ़ की विनाशलीला की तस्वीर कैद कर रहे थे.  तभी सनकी सिपाही राजीव कुमार आया और लाठी से पीटने लगा.  सूरज ने विरोध किया कि आप मुझपर लाठी क्यों चला रहे हैं.  जिसपर सिपाही और सनक गया और कहने लगा कि तुम जैसे कई पत्रकार देखे हैं.  इतना ही नहीं सूरज के फोन को भी छीन लिया. जिसमें उसने तस्वीरें कैद की थी। साथ ही सूरज से गाली गलौच भी करने लगा.

नालंदा लाइव के पत्रकार सूरज के साथ हुई मारपीट की शिकायत जिले के पुलिस कप्तान सुधीर कुमार पोरिका से की गई. एसपी साहब ने इसपर कार्रवाई का भरोसा दिया.  उन्होंने कहा कि जांच में अगर पुलिसवाला दोषी पाया गया तो कार्रवाई होगी.  इसके बाद एसपी साहब के आदेश पर मामले की जांच की गई और सिपाही राजीव कुमार को सस्पेंड कर दिया गया.

नालंदा लाइव के रिपोर्टर के साथ मारपीट के मामले में बिहारशरीफ के सभी पत्रकारों ने सूरज का साथ दिया. ऐसे में नालंदा लाइव सभी मीडियाकर्मियों को धन्यवाद देता है.  नालंदा लाइव आप सब से वादा करता है कि हम निर्भिक पत्रकारिता करते रहेंगे. हर कीमत पर !!

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

लोकसभा चुनाव के बीच BJP को बहुत झटका.. सुमो ने कह दिया अलविदा

2024 के रण का चौथा राउंड खत्म हो चुका है.. इस बीच बिहार में बीजेपी को बहुत बड़ा झटका लगा ह…