नालंदा जिला में डाटा एंट्री ऑपरेटर के लिए वैकेंसी निकली है। ये वैकेंसी जिला शिक्षा पदाधिकारी के ऑफिस से निकली है। इसके लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 6 दिसंबर तक रजिस्ट्रर्ड डाक से आवेदन कर सकते हैं।
योग्यता की शर्तें
– 18 से 35 वर्ष के आयु वाले अभ्यर्थी आवेदन कर सकते है।
-इंटर के अलावा कंप्यूटर की डिग्री होना भी अनिवार्य।
-न्यूनतम 35 प्रतिशत महिला के लिए आरक्षित है।
-बहाली लिखित परीक्षा के साथ-साथ इंटरव्यू और कम्प्यूटर दक्षता जांच के माध्यम से किया जाएगा।
-परीक्षा शुल्क के रूप में 20 रुपए का पोस्टल ऑर्डर के साथ लिफाफे पर 40 रुपया का डाक टिकट लगेगा
-आवेदन की आखिरी तारीख 6 दिसंबर है
महिला उम्मीदवारों को प्राथमिकता
नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी यानि डीईओ मनोज कुमार के मुताबिक इस पद के लिए इंटर पास के साथ-साथ कम्प्यूटर योग्यता अनिवार्य है। इसमें महिला अभ्यर्थियों को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने बताया कि यह नियोजन अस्थायी रूप से तीन महीनों के लिए है। बाद में इसे बढ़ाया भी जा सकता है। मानदेय बिहार प्रशासनिक सुधार मिशन द्वारा तय दर पर किया जाएगा। आपको बता दें कि डीईओ कार्यालय ने प्रधान सचिव के निर्देश पर योजना और लेखा तथा स्थापना शाखा के लिए दो-दो डाटा इंट्री ऑपरेटर के 4 रिक्त पदों को भरने के लिए आवेदन आमंत्रित किए हैं। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार इन पदों पर 6 दिसंबर तक निबंधित डाक से आवेदन कर सकते हैं।