इस वक्त एक बड़ी खबर आ रही है बिहारशरीफ से.. जहां बिहारशरीफ शहर का सोहसराय से संपर्क टूट गया है. किसान सिनेमा के पास निर्माणाधीन पुल के पास बना डायवर्जन पानी में बह गया है.
पंचाने नदी पर बन रहा है पुल
आपको बता दें कि बिहारशरीफ और सोहसराय के बीच में पंचाने नदी बहती है. जिसपर किसान सिनेमा हॉल के पास बना पुल दोनों को जोड़ती है. लेकिन ये पुल पिछले कुछ सालों से पुल जर्जर हो गया था. जिसके बाद इसके निर्माण का कार्य शुरू हुआ था.
लॉकडाउन की वजह से रुका है काम
पंचाने नदी पर नए पुल के निर्माण के लिए दोनों ओर डायवर्जन बनाए गए थे. ताकि सोहसराय और बिहारशरीफ के बीच में संपर्क ना टूटे. बिहार राज्य पुल निर्माण निगम लिमिटेड इसका निर्माण करा रही है. लेकिन पांच साल बीतने के बाद भी आज तक काम पूरा नहीं हो पाया है. अब अधिकारियों के पास लॉकडाउन का बहाना था
किसान सिनेमा के पास लगी भीड़
पंचाने नदी में पानी की तेज बहाव की वजह से डायवर्जन टूट गया. जिसे देखने के लिए यहां लोगों की खासा भीड़ इक्ट्ठा हो गई है. लोग इसे लेकर अब परेशान है कि उनका शहर में आना जाना कैसे होगा।