बिहारशरीफ में सबसे पहले कहां-कहां चलेगा बुलडोजर… जानिए

0

बिहारशरीफ को स्मार्ट सिटी बनाने के लिए शहर से अतिक्रमण हटना जरूरी हो गया है । इसके लिए तैयारियां भी कर ली गई। बिहारशरीफ नगर निगम के मुताबिक शहर के वीआईपी माने जाने डॉक्टर कॉलोनी से महलपर,नईसराय,अंबेर,भैंसासुर,मोगलकुआं समेत कई इलाकों में नाले नालियों पर अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसकी वजह से शहर में पानी की निकासी की समस्या उत्पन्न हो गई। थोड़ी सी बारिश में भी शहर में जल-जमाव हो जाता है। ऐसे में नगर निगम ने बिहारशरीफ में पांच प्रमुख नालों का पहचान किया है। जिससे शहर में पानी का निकास दिया जाएगा। नगर निगम के मुताबिक इन नालों पर कई-कई फीट तक अतिक्रमण कर लिया गया है। जिसे हटाने का काम जल्द ही शुरू होगा।
इन नालों पर से अतिक्रमण को पहले हटाया जाएगा
पतुआना प्राथमिक विद्यालय से रेलवे लाइन
मिरदाद प्राथमिक विद्यालय से रेलवे स्टेशन
पुराना टीओपी से अलामा इकबाल कॉलेज
अलामा इकबाल कॉलेज से डा. आर इशरी के पीछे से ट्रांसफार्मर तक
डा. आर इशरी के पीछे वाले ट्रांसफार्मर से नीलकंठ मंदिर तक
डॉक्टर कालोनी से होते हुए गुरु कृपा मैरेज हॉल तक
गुरु कृपा मैरेज हॉल से राज होमियो फार्मेसी तक
राज होमियो फार्मेसी से कुमार सिनेमा के बगल से पुलपर तक

इमादपुर छठ घाट से रहुई रोड होते हुए मोगलकुआं पर से न्यायाधीश के आवास तक
मसानी पर से प्रखंड कार्यालय के पूरब से आरसीडी के पश्चिम से डीएम आवास के पूरब दक्षिण
वीटू मॉल होते हुए रामचन्द्रपुर मछली मंडी से ब्रह्म स्थान से तालाब तक

महलपर तकियापर से पटेल कॉलेज के दक्षिण होते हुए मणिराम अखाड़ा तालाब के दक्षिण से बड़ी दरगाह छिलका होते हुए कारगिल बस पड़ाव से कारगिल पार्क होते हुए एनएच 31 पुल तक।

पतुआना पैन से डमरी पोखर होते हुए छज्जु मुहल्ला से डोम टोली होते हुए नयीसराय पुल से पटेल नगर से अम्बेर पुल, निगम के उत्तर साइड, टेलीफोन एक्सचेंज से पोस्ट ऑफिस होते हुए लहेरी तक

पंचाने नदी टिकुली पर से बिहार क्लब, पंजाब कोल्ड स्टोरेज होते हुए भैंसासुरा तिराहा और बिजली ऑफिस कार्यालय के पीछे तालाब तक।
10 लाख तक हो सकता है जुर्माना
बिहारशरीफ के कुछ ऐसे इलाके हैं जहां नालों पर दीवार खड़ा कर मकान बना लिया गया है। ऐसे स्थानों को चिन्हित कर लिया गया है और अतिक्रमणकारियों पर 10 लाख तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। नगर प्रबंधक के मुताबिक स्मार्ट सिटी के तहत काम शुरू होने के बाद इन लोगों पर भी कार्रवाई करने की तैयारी की जायेगी।
बनाए जाएंगे 6 स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज
बिहारशरीफ शहर का ढाल दक्षिण-पश्चिम से उत्तर पूरब की ओर है। लेकिन उसके अनुसार नाला नहीं बनाया गया है। स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट के तहत 6 स्ट्रॉम वाटर ड्रेनेज बनाया जायेगा। इस प्रोजेक्ट के तहत जहां भी नाला संकीर्ण है वहां चौड़ा कर व्यवस्थित ढंग से बनाया जाएगा।

इसे भी पढ़िए- बिहारशरीफ को चकाचक बनाने के लिए कहां बनेगा डंपिंग और कंपोस्टिंग जोन.. जानिए

नगर आयुक्त सौरभ जोरवाल के मुताबिक मास्टर ड्रेनेज की चौड़ाई 10 से 20 फीट होनी चाहिए लेकिन कहीं-कहीं स्थिति यह है कि नाले की चौड़ाई मात्र 5 फीट रह गई है। इसके कारण पानी का निकास पूरी तरह नहीं हो पा रहा है। शहर के डॉक्टर कालोनी में लगभग 300 मीटर पर अतिक्रमण किया जा चुका है। नाले के दोनों तरफ के दीवार पर से अपने-अपने मकान की दीवार खड़ी कर ली गई है। इस कारण सफाई करना भी मुश्किल हो गया है।

 

Load More Related Articles
Load More By Nalanda Live
Load More In बिहार शरीफ

Leave a Reply

Check Also

नीतीश सरकार का बड़ा फैसला.. सरकारी टीचरों और छात्रों पर लागू

बिहार के सरकारी स्कूल में पढ़ाने वाले टीचरों और छात्रों के लिए अच्छी खबर है । क्योंकि नीती…