
नालंदा में बिजली चोरी पर लगाम लगाने के लिए STF की टीम ने छापेमारी की. इस दौरान बिजली चोरी करते पकड़े जाने पर विभाग ने 1 लाख 6 हजार रुपए का जुर्माना लगाया है.
क्या है मामला
मामला नूरसराय प्रखंड क्षेत्र के मेयार गांव की है. जहां विद्युत विभाग की एसटीएफ टीम ने छापेमारी की। इस दौरान मेयार गांव के रहने वाले सुरेंद्र महतो विद्युत चोरी करते पकड़े गए।
बिजली विभाग ने केस दर्ज कराया
बिजली विभाग ने सुरेंद्र महतो के खिलाफ नूरसराय थाना में बिजली चोरी का केस दर्ज कराया है .साथ ही सुरेंद्र महतो पर एक लाख छह हजार रुपए का जुर्माना किया है।