बिहारशरीफ के कॉलेजिएट हाई स्कूल की प्रिंसिपल नीतू भारती के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। नालंदा के जिला शिक्षा पदाधिकारी के आदेश पर बिहारशरीफ के बीईएओ राजकुमार यादव ने नीतू भारती पर मुकदमा दर्ज कराया है।
बिहार थाना में केस दर्ज
नीतू भारती के खिलाफ बिहार थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है। नीतू भारती पर वित्तीय अनियमितता और अनुसाशनहीनता का आरोप लगाया गया है। कॉलेजिएट के प्रिंसिपल नीतू भारती पर आरोप है कि उन्होंने अपने अधिकारियों के आदेश की अवहेलना भी की है।
क्या है मामला
प्राथमिकी के मुताबिक बिहार विद्यालय परीक्षा समिति के अध्यक्ष ने सहोखर उच्च विद्यालय के प्रिंसिपल जर्नादन प्रसाद को मूल्यांकन निदेशक का प्रभार सौंपने का निर्देश दिया था। उन्होंने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के दौरान प्रभार नहीं सौंपने और नौकरी छोड़ देने की बात कही थी। जिसे अनुशासनहीनता माना गया है।
इसे भी पढ़िए-ब्रेकिंग न्यूज़- बिहारशरीफ से मैट्रिक की 75 हजार कॉपियां गायब
इसके अलावा मूल्यांकन केन्द्र के दौरान 62 हजार रुपये की अनियमितता का मामला सामने आया है। साथ ही सरकारी काम में बाधा पहुंचाने, उच्चाधिकारी के आदेश की अवहेला करने और वित्तीय अनियमितता बरतने का आरोप लगा है।
आपको बता दें कि इससे पहले बिहारशरीफ के कॉलेजिएट हाईस्कूल से मैट्रिक की कॉपी गायब होने का मामला भी सामने आया था।